APN News Live Updates: जो कहते थे धारा 370 हटाया तो खून की नदियां बहेंगी अब देख लो मेरी ये रैली- Amit Shah ने राजौरी से भरी हुंकार

0
154
APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजोरी में जनसभा में बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदाय को आरक्षण दिए जाने की तैयारी है। वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जम्मू-कश्मीर में आज की ये रैली, ‘मोदी..मोदी के नारे’ उन लोगों के लिए जवाब है, जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटेगा तो आग लग जाएगी और खून की नदियां बह जाएंगी। मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को एक महत्वपूर्ण फैसला दिया और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को हटा दिया।

अगर अनुच्छेद 370 और 35A नहीं हटता तो क्या जम्मू-कश्मीर में ट्राइबल रिजर्वेशन नहीं मिलता? आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में 3 परिवारों ने भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। आज मोदी जी पूरे जम्मू-कश्मीर के 27 लाख परिवारों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य का पूरा खर्च उठा रहे हैं, 70 साल में इन तीन परिवारों ने दिया क्या? आप सभी को क्या कभी भी ग्राम पंचायत, तहसील पंचायत, जिला पंचायत का अधिकार मिला था? 3 परिवारों ने लोकतंत्र,जम्हूरियत का मतलब सिर्फ पीढ़ियों तक शासन करना निकाल दिया था। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज राजौरी में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया। अमित शाह बीते सोमवार ही जम्मू-कश्मीर में तीन दिन के दौरे के लिए पहुंचे हैं।

DG Lohia की हत्या का आरोपी किया करता है शायरी; “कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर…”, गिरफ्तार

DG Lohia Murder
DG Lohia Murder accused yasir

DG Lohia Murder: जम्मू कश्मीर के डीजी (पुलिस महानिदेशक, जेल) हेमंत लोहिया की सोमवार देर रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। उनका शव जम्मू के उदयवाला में उनके दोस्त के घर मिला था। बताया जा रहा है कि हेमंत वहीं पर रह रहे थे। डीजी जेल हेमंत के शरीर पर चोट और जलने के भी निशान मिले हैं। वहीं, मामले में जम्मू पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जम्मू एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि शुरूआती जांच में हेमंत लोहिया की हत्या मामले में उनके नौकर यासिर की मुख्य भूमिका सामने आई है। पढ़ें विस्तार से..

APN News Live Updates: रक्षा मंत्री Rajnath Singh का 2 दिवसीय उत्तराखंड दौरा, चीन सीमा पर सैनिकों संग मनाएंगे दशहरा

APN News Live Updates: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहने वाले हैं। आज उनका देहरादून में जवानों के साथ ‘बड़ा भोज’ भी होने वाला है। वहीं वह कल दशहरे के अवसर पर वे चमोली में ‘शास्त्र पूजा’ करेंगे। उनका बदरीनाथ दर्शन का भी कार्यक्रम है। वे इस बार चीन सीमा से सटे माणा और औली में सैनिकों के संग दशहरा मनाएंगे।

APN News Live Updates: केचप की बोतल से काटा गला, अमित शाह के दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर में मारे गए पुलिस महानिदेशक HK Lohia

Jammu and Kashmir
Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर जेल के पुलिस महानिदेशक एचके लोहिया का शव (जेके DG जेल एचके लोहिया) संदिग्ध हालत में मिला है। पुलिस को आशंका है कि लोहिया की हत्या की गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू दौरे से पहले यह घटना घटी है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। कारागार महानिदेशक हेमंत कुमार लोहिया जम्मू शहर से बाहर एक इलाके के घर में मृत पाए गए। आरोप लगाए जा रहे हैं कि केचप की बोतल से उनका गला काटा गया है। पढ़ें विस्तार से…

Gujarat News: गरबा खेलने पर बवाल, झड़प के बाद जमकर बरसाए गए पत्थर, कई घायल, 40 लोग गिरफ्तार

Gujarat News: खेड़ा में नवरात्रि समारोह के दौरान पथराव हुआ, जिसमें 6 लोग घायल हो गए। डीएसपी खेड़ा ने बताया कि उंधेला गांव में बीती रात नवरात्रि समारोह के दौरान आरिफ और जहीर नाम के दो लोगों के नेतृत्व में एक गुट ने हंगामा किया है। बाद में उन्होंने पथराव किया जिसमें 6 घायल हो गए। सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में पुलिस तैनात कर जरूरी इंतजाम किए गए हैं। पढ़ें विस्तार से…

दुनिया के अमीरों की लिस्‍ट में खिसकी Gautam Adani की रैंक, संपत्ति में हो रही गिरावट,जानिए वजह

Gautam Adani: top news today
Gautam Adani:

Gautam Adani: शेयर कारोबार में दो दिन पूर्व हुई गिरावट का सीधा असर देश के दिग्‍गज कारोबारी और दुनिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी पर भी पड़ा। बीते सोमवार को इनकी कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। 4 कंपनियों के शेयर्स ने लोअर लिमिट क्रॉस कर ली। ग्रुप चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में 9.67 अरब डॉलर यानी करीब 78,898 करोड़ रुपये की गिरावट आई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ अब 120 अरब डॉलर रह गई है। मालूम हो कि हालही में वह 150 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए थे लेकिन अब वह चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। पढ़ें विस्तार से…

PM मोदी की रैली में शामिल होने पर पत्रकारों को देना होगा कैरेक्टर सर्टिफिकेट, हिमाचल प्रशासन ने दिया आदेश

PM Modi (20)

PM Modi Himachal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को अपने हिमाचल प्रदेश के दौरे पर होंगे। यह उनका एक दिवसीय दौरा होगा। पीएम मोदी बिलासपुर में एम्स कैंपस का उद्घाटन करने के अलावा एक जनसभा भी संबोधित करेंगे। जिसके बाद वह कुल्लू के दशहरा उत्सव में हिस्सा लेंगे। ऐसा पहली बार होगा कि पीएम मोदी कुल्लू के दशहरा उत्सव में भाग लेंगे। पढ़ें विस्तार से….

US News: हथियारबंद शख्स के कब्जे में 8 महीने की मासूम, कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के 4 लोगों का अपहरण

US News
US News

US News: अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) के मर्सिड काउंटी से सोमवार को 4 लोगों के अपहरण की खबर सामने आई है। अपहरण में 8 महीने की एक बच्ची और उसके माता-पिता भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मर्सिड काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 36 वर्षीय जसदीप सिंह, 27 वर्षीय जसलीन कौर, उनकी 8 महीने की बेटी आरोही ढेरी और 39 वर्षीय अमनदीप सिंह का अपहरण किया गया है। पढ़ें विस्तार से…

Table Tennis में जी. साथियान का शानदार प्रदर्शन, जर्मनी को दी करारी शिकस्‍त

Table Tennis: G.Sathiyaan news
Table Tennis

Table Tennis: स्‍टार टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान के शानदार प्रदर्शन ने एक बार फिर कमाल किया।जर्मनी की पुरुष टीम को करारी शिकस्‍त दी।जी साथियान के सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन के चलते विश्‍व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरे वरीयता प्राप्‍त जर्मनी को 3-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया।अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन जारी रखते हुए साथियान ने दोनों एकल मुकाबले जीत लिए।दोनों मुकाबलों में से एक जीत दुनिया के नंबर 9 खिलाड़ी डांग कियू के खिलाफ मिली। पढ़ें विस्तार से…

पेज अपडेट जारी है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here