APN News Live Updates: मोरबी ब्रिज हादसे पर बोले PM मोदी- ‘मन करुणा से भरा हुआ है, शायद ही कभी इस तरह के दर्द का अनुभव किया’

0
151
APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल को जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम ने केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड को सलामी देने के बाग मोरबी पुल हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। पीएम ने कहा कि “पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं, मेरा मन करुणा से भरा हुआ है।” हादसे की खबर के बाद से ही सरकार सक्रिय है और राहत बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आएगी। मैनें शायद ही कभी इस तरह के दर्द का अनुभव किया। लोगों को कम से कम परेशानी हो, यह सुनिश्चित करने को प्राथमिकता दी जा रही है।

APN News Live Updates: मोरबी हादसे की कहानी… प्रत्‍यक्षदर्शियों की जुबानी… किसी ने रातभर की मदद, किसी ने अपनी गाड़ी से शव पहुंचाए अस्‍पताल

APN News Live Updates:
APN News Live Updates:

Morbi Bridge: मोरबी ब्रिज हादसे का वह दर्दनाक मंजर का जिक्र करते ही लोग सिहर उठते हैं। जी हां, ये वही लोग हैं जो घटना के दौरान घटनास्‍थल के पास ही थे। कोई स्‍थानीय दुकानदार था, तो कोई मोरबी ब्रिज पर घूमने पहुंचा था।लेकिन जिस किसी ने भी वो भयानक दृश्‍य देखा वो परेशान है। हालांकि अपने स्‍तर पर मौके पर मौजूद चश्‍मदीदों ने भी लोगों को बचाने में किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी। पढ़ें विस्तार से…

Morbi Bridge: मोरबी ब्रिज हादसे पर अधिकारी का बड़ा दावा, बगैर अनुमति लिए खोल दिया Bridge, निगम ने जारी नहीं किया था Fitness Certificate

Morbi Bridge: top news on Muniicipal Chiel Officer hindi
Morbi Bridge:

Morbi Bridge: मोरबी ब्रिज हादसे से पूरा देश सदमे में है। बीते 26 अक्‍टूबर को ही ब्रिज खोला गया था, लेकिन किसी को पता नहीं था, कि ब्रिज को खोला जाना कितनी बड़ी मुश्किल साबित होगा।गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज के टूटने से अब तक करीब 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मौके पर अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और कई लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। पढ़ें विस्तार से…

Morbi ब्रिज की दुर्घटना से पहले का Video आया सामने! क्या है इस वीडियो का सच, कौन है पुल को पैरों से हिलाने वाला यह झुंड?

Morbi bridge Collapse
Morbi bridge Collapse

Morbi bridge Collapse: गुजरात के मोरबी ब्रिज पर रविवार को हुए हादसे के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसके बाद लोगों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि पुल गिरने का कारण कुछ लड़कों के झुंड द्वारा केबल को पैरों से मारने से हुआ है। सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि ब्रिज तोड़ा गया हैं। यह दुर्घटना नहीं षड्यंत्र हैं। पढ़ें विस्तार से…

Share Market: हरे निशान के साथ खुला कारोबार, BSE सेंसेक्‍स में 561 अंकों की मजबूती

Share Market: top update hindi
Share Market

Share Market:शेयर कारोबार सप्‍ताह के पहले दिन सोमवार को सुबह 9.30 बजे हरे निशान के सा‍थ खुला, दरअसल ग्‍लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों के बाद भारत का शेयर कारोबार भी बेहतरी के साथ खुला।शेयर मार्केट के जानकारों के अनुसार फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स इस समय न्यूट्रल हैं जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स निगेटिव हैं। सेंटीमेंट्स पॉजिटिव होने से ट्रेंड भी पॉजिटिव बना है। पढ़े विस्तार से…

पेज अपडेट जारी है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here