APN News Live Updates: जहां एक तरफ महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना के बागियों के साथ मिलकर सरकार बनाकर सत्ता पलट दी। वहीं, दूसरी ओर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बीजेपी का मेगा मंथन चल रहा है। देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के कई दिग्गज नेता हैदराबाद पहुंच चुके हैं। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। ‘वंशवाद मुक्त राजनीति’ पर देश की सत्ताधारी पार्टी विपक्षी दलों के खिलाफ नाराजगी जता रही है तो वहीं तेलंगाना में सियासी उबाल है। जिसे लेकर तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (KCR) ने केन्द्र की सत्ता पर जमकर हमला बोला है। पढ़ें विस्तार से..
APN News Live Updates: उदयपुर और अमरावती हत्याकांड पर बोले दिल्ली के सीएम- देश इस तरह कभी आगे…
APN News Live Updates: आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 3-4 जुलाई को गुजरात दौरे पर है। अहमदाबाद में पत्रकारों से बातचीत में अमरावती और उदयपुर में हुई हत्या मामले पर अरविंद केजरीवाल ने कड़ी निंदा व्यक्त की। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “जो हो रहा है वह गलत है, देश इस तरह आगे नहीं बढ़ सकता। शांति और एकता होनी चाहिए। मैं इसकी निंदा करता हूं और आशा करता हूं कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।”
आगे सीएम ने कहा कि AAP गुजरात में बड़े पैमाने पर विस्तार कर रही है। जनता बीजेपी के 27 साल से थक चुकी है। बीजेपी को लगता है कि कांग्रेस उनकी जगह नहीं ले सकती इसलिए उनमें अहंकार विकसित हो गया है। लोग इस बार आप की तरफ उम्मीद की नजर से देख रहे हैं। आज यहां शपथ लेंगे 7000 से अधिक पदाधिकारी।
Punjab Cabinet Expansion: पंजाब की Bhagwant Mann सरकार के मंत्रिमंडल का 4 जुलाई को होगा विस्तार, 5 नए मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना

Punjab Cabinet Expansion: पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann government) के मंत्रिमंडल का सोमवार को विस्तार होने जा रहा है। जानकारी अनुसार शाम 5 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। इस विस्तार के बाद भगवंत मान सरकार के मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत कुल 15 मंत्री हो जाएंगे। बता दें कि इस समय पंजाब कैबिनेट में मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा 9 मंत्री हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही एक मंत्री डॉ विजय सिंगला (Vijay Singla) को भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त किया गया था। पढ़ें विस्तार से…
Samajwadi party: यूपी में अखिलेश यादव का बड़ा एक्शन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी समेत सभी प्रकोष्ठ भंग

Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तत्काल प्रभाव से उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का पद छोड़कर पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय, राज्य, जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। समाजवादी पार्टी द्वारा इसे लेकर एक ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा गया है कि समाजवादी पार्टी के सभी युवा संगठनों, महिला सभा एवं अन्य सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, सहित राष्ट्रीय, राज्य कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। पढ़ें विस्तार से…
जेल में बंद है नकली Ram Rahim! डेरे के अनुयायियों ने आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में दायर की याचिका

Ram Rahim: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक अजीबो गरीब याचिका दायर की गई है। जिसमें दावा किया गया है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रम्मुख गुरमीत राम रहीम को किडनैप किया जा चुका है और रोहतक जेल में नकली राम रहीम बंद हैं। याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से मांग की है कि राम रहीम की सत्यता की जांच होनी चाहिए। बता दें कि कोर्ट में ये याचिका कुछ सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर दायर की गई है। पढ़ें विस्तार से..
Chandrashekhar Azad Arrested: चंद्रशेखर आजाद उर्फ ‘रावण’ को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगा ये आरोप

Chandrashekhar Azad Arrested: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ ‘रावण’ को बीते शनिवार देर रात राजस्थान के जयपुर के विधायकपुरी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके ऊपर धारा 144 का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। गौरतलब है कि जयपुर में सैकड़ों कोविड सहायक नौकरी के लिए आंदोलन कर रहे हैं जिस बीच भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद कोविड सहायकों की नौकरी के लिए जयपुर के शहीद स्मारक पर आंदोलन में शामिल होने पहुंचे थे। वहीं, आंदोलन के दौरान चंद्रशेखर आजाद मांग कर रहे थे कि कोविड सहायकों को नौकरी दी जाए। पढ़ें विस्तार से..
Aarey Metro Shed प्रोजेक्ट के विरोध में उतरे राज ठाकरे के बेटे Amit Thackeray, कहा- नई सरकार का नया फैसला…

Amit Thackeray: महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद नई सरकार ने मेट्रो शेड का निर्माण आरे इलाके में ही कराने का ऐलान किया है। एकनाथ शिंदे की सरकार ने आदेश जारी किया है कि मेट्रो शेड आरे कॉलोनी में शिफ्ट होगी। जिसे लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने एकनाथ शिंदे सरकार बनने के बाद उनके पहले ही फैसले सवाल उठाया है। पढ़ें विस्तार से…
Rahul Gandhi के वायनाड में दिए बयान को लेकर एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल के होस्ट और अन्य लोगों के खिलाफ FIR

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वायनाड में दिए गए बयान को लेकर उदयपुर हत्याकांड मामले से जोड़कर एक राष्ट्रीय नयूज चैनल ने अपने प्राइम टाइम शो में दिखाया। इसके खिलाफ प्राइम टाइम शो के होस्ट और अन्य लोगों पर जयपुर के बनी पार्क थाने में मुकदमा किया गया। इस मुकदमे में IPC की धारा 504, 505, 153A, 295A, 120B और IT एक्ट 2000 की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। पढ़ें विस्तार से..
Sports News: भारतीय फुटबॉल महिला टीम के असिस्टेंट कोच एलेक्स बर्खास्त, यौन शोषण का लगा आरोप

Sports News: भारतीय फुटबॉल अंडर-17 की महिला टीम के असिस्टेंट कोच एलेक्स एम्ब्रोस को बर्खास्त कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों उन पर खिलाड़ियों ने अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया था। इसके बाद ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने जांच के आदेश दिए थे।सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (COA) के मुख्य सदस्य डॉ एसवाई कुरैशी ने कोच को बर्खास्त करने के संबंध में सोशल मीडिया के द्वारा जानकारी दी है। गौरतलब है कि इस साल अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में ही होने हैं। पढ़ें विस्तार से..
Maharashtra Assembly Session LIVE: एकनाथ शिंदे ने विधानसभा स्पीकर चुनाव में भी मारी बाजी, Rahul Narwekar बने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर

Maharashtra Assembly Session LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर पद के लिए आज 3 जुलाई को चुनाव हुआ। बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 2 साल से स्पीकर का पद खाली है। विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन विधानसभा के स्पीकर के लिए मतदान करवाया गया। नाना पटोले (Nana Patole) के दो साल पहले स्पीकर पद छोड़ने के बाद से स्पीकर का पद खाली है। उनके स्पीकर पद छोड़ने के बाद उन्हें महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनाया गया था। पढ़ें विस्तार से…
APN News Live Updates: Delhi-NCR में मौसम रहेगा साफ, कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना

Weather Update: राजधानी दिल्ली में मानसून ने एंट्री कर ली है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है। इसके साथ दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है।आज भी कई जगहों पर हल्की बारिश होगी।बारिश के बाद दिल्ली और एनसीआर के लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन अभी उमस बरकरार है।बात देश के अन्य भागों की करें तो गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। पढ़ें विस्तार से..
पेज अपडेट जारी है…
संबंधित खबरें:
- Maharashtra Assembly Speaker: 2 साल से खाली पड़े महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर पद के लिए 3 जुलाई को होगा चुनाव, MVA को बागी विधायकों से उम्मीद
- Maharashtra Politics: विधायकों के बाद अब सांसद भी ‘बागी’ होने को तैयार! क्या एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे में होगी सुलह?