Prayagraj: 12 साल के हर्ष दूबे बने एक दिन के लिए ADG प्रयागराज, अफसरों को दिए निर्देश

हर्ष के पिता शहर में ई-रिक्शा चलाते हैं। इसलिए एडीजी और अन्य समाजसेवियों ने हर्ष का मनोबल बढ़ाने के लिए एक दिन के लिए एडीजी बनाने का फैसला किया और इस दौरान हर्ष ने वो सारे कार्य किए जो एक एडीजी करता है।

0
618
Prayagraj
Prayagraj : 12 वर्षीय कैंसर पीडित हर्ष दूबे को बनाया गया प्रयागराज का एक दिन का ADG

Prayagraj : कैंसर के मरीज 12 वर्षीय हर्ष दूबे (Harsh Dubey) को एक दिन के लिए एडीजी प्रयागराज बनाया गया। इस दौरान तमाम अधिकारी मौजूद रहे और हर्ष को सलामी दी। हर्ष ने एडीजी से संबंधित कई कार्य भी किए और आदेश भी जारी किए। वहीं हर्ष के इलाज के लिए एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश, डॉक्टर पॉल और समाजसेवी पंकज रिजवानी आगे आए हैं । बता दें कि हर्ष कैंसर से लड़ रहे हैं।

Prayagraj

Prayagraj: हर्ष की मदद के लिए एडीजी प्रेम प्रकाश आए सामने

कैंसर मरीज हर्ष की मदद करने और उसका हौसला बढ़ाने के लिए एडीजी प्रेम प्रकाश ने बॉडी किट देने के साथ उसे एक दिन का एडीजी भी बनाया। हर्ष ने भी एक वरिष्ठ अधिकारी की तरह कार्यालय में बैठकर पुलिस की व्यवस्था को समझा। कई फाइलों पर सिग्नेचर भी किए। कमला नेहरू हॉस्पिटल के डॉक्टर और पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित डॉक्टर बी. पॉल के साथ ही डॉक्टर राधारानी घोष, सर्जन विशाल केवलानी और पंकज रिजवानी भी मौजूद रहे।

Prayagraj

हर्ष के पिता चलाते हैं ई-रिक्शा

बता दें कि हर्ष के पिता शहर में ई-रिक्शा चलाते हैं। इसलिए एडीजी और अन्य समाजसेवियों ने हर्ष का मनोबल बढ़ाने के लिए एक दिन के लिए एडीजी बनाने का फैसला किया और इस दौरान हर्ष ने वो सारे कार्य किए जो एक एडीजी करता है। एडीजी की कुर्सी पर बैठने के बाद अधिकारियों ने उसे सलामी दी। यह देख हर्ष के पिता संजय दूबे भी काफी खुश हुए।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here