Agneepath Scheme Protest: केंद्रीय रक्षा मंत्रालय की नई ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में शुक्रवार को तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर गुस्साए युवाओं ने पथराव किया, ट्रेन की दो बोगियों में आग लगा दी और रेलवे की दूसरी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पढ़ें विस्तार से…
APN News Live Updates: केंद्र की Agneepath Scheme का विरोध क्यों? छात्रों की चिंता से लेकर सरकार की सफाई तक… यहां जानें सबकुछ

Agneepath Scheme: केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से सेना में नौकरी चाहने वालों ने बवाल काटना शुरू कर दिया है। योजना में किए गए प्रावधान से नाराज छात्र शुक्रवार को तीसरे दिन भी देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी उन उम्मीदवारों में शामिल हैं जो पिछले दो वर्षों से रक्षा क्षेत्र में नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, सरकार ने कहा है कि सैनिकों की भर्ती 17.5 से पहले 21 और अब 23 वर्ष की आयु सीमा के भीतर लगभग 30,000-40,000 रुपये के वेतन पर की जाएगी। पढ़ें विस्तार से…
APN News Live Updates: असम और मेघालय में भारी बारिश से तबाही, बह गए घर- पुल और सड़कें
APN News Live Updates: असम और मेघालय में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। जानकारी अनुसार मानसून प्रभावित पूर्वोत्तर में छह बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई। कामपुर, नगांव में बाढ़ की स्थिति और खराब हो गई है। कोपिली नदी के उफान से, होजई में 46 गांव, कार्बी आंगलोंग में 5, कामपुर में 12 गांव और नागांव में रोहा सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। भारी बारिश ने घर बह गए हैं। भूस्खलन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में कई राज्यों को जोड़ने वाले प्रमुख राजमार्गों को काट दिया।
APN News Live Updates:“Mr.India” बनी Nupur Sharma, नोटिस देने के लिए 4 दिनों से दिल्ली में तलाश कर रही है मुंबई पुलिस

Nupur Sharma: मुंबई पुलिस की एक टीम दिल्ली में निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की तलाश में है। नूपुर शर्मा फिलहाल लापता बताई जा रही है। शर्मा से पूछताछ करने के लिए दिल्ली में मौजूद मुंबई पुलिस की एक टीम उसका पता नहीं लगा पाई है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पाइधोनी पुलिस थाने की टीम पिछले 4 दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में है। नूपुर शर्मा को पुलिस के समक्ष पेश होने और जांच के अन्य पहलुओं पर गौर करने के लिए नोटिस देने के लिए रुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस के पास बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। पढ़ें विस्तार से…
UP Board Result 2022: जल्द जारी होने वाला है बोर्ड रिजल्ट, ऐसे करें चेक

UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल छात्र आधिकारिक वेबासइट upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आपको बता दें, इस साल बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 18 जून को जारी किया जाएगा। इसमें हाई स्कूल का रिजल्ट दोपहर 2 बजे और इंटरमीडियट का रिजल्ट शाम 4 बजे जारी किया जाएगा। इस रिजल्ट का इंतजार प्रदेश के 47 लाख छात्रों को है। इस बार परीक्षा परिणाम की घोषणा लखनऊ से न होकर यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से ही की जाएगी। पढ़ें विस्तार से…
Agnipath Scheme Protest: ऐलान से लेकर बवाल तक…जानें अब तक की 10 बड़ी बातें…

Agnipath Scheme Protest: भारतीय सेना के तीनों अंगों- जल, थल और वायु सेना में भर्तियों के लिए ‘अग्निपथ योजना’ की घोषणा के बाद से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। तमाम तरह की शंकाओं के कारण देश के विभिन्न राज्यों में युवा सड़कों और रेलवे ट्रैकों पर उतर आए हैं। अग्निवीर के रूप में चार वर्षों तक सैन्य सेवा के बाद के भविष्य को लेकर आशंकित युवाओं ने कई जगहों पर योजना का विरोध किया और जमकर उत्पात मचाया। बिहार में बीजेपी के दो विधायक भी आक्रोशित युवाओं के निशाने पर आ गए। पढ़ें विस्तार से…
APN News Live Updates: देश में कोरोना का बड़ा विस्फोट, एक दिन में 12 हजार से ज्यादा मिले नए मरीज

APN News Live Updates: देश में कोरोना के आंकड़े एक बार फिर डराने लगे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। बता दें कि आज देश में 12, 847 नए मरीज मिले हैं। वहीं कोरोना से 14 लोगों की मौत दर्ज की गई है। कल भी देश में 12,213 नए मरीज मिले थे। वहीं कल 7624 मरीज स्वस्थ होकर घर गए थे। जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 58,215 पर पहुंच गई है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.35 प्रतिशित पर हैं। कल 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी।
Agnipath Scheme Protest: ‘अग्निपथ’ की आग में धधक रहा यूपी- बिहार, लखीसराय और समस्तीपुर में तोड़फोड़ के साथ कई ट्रेनें फूंकी

Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ स्कीम की घोषणा होने के बाद देश के कई हिस्सों में भयंकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आज शुक्रवार को भी सुबह युवाओं ने बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में ट्रेन में आग लगा दी। कई AC कोचों को आग के हवाले कर दिया गया है। युवाओं ने उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ भी की। बता दें कि गुरुवार को भी बिहार, मध्य प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में अग्निपथ स्कीम के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन हुआ था। गुरुवार को बिहार के भागलपुर, अरवल, बक्सर, गया, मुंगेर, नवादा, सहरसा, सीवान और औरंगाबाद जिलों से भी विरोध प्रदर्शन किया गया था। वहीं केंद्र सरकार की इस नई योजना का राजनीतिक दलों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है। पढ़ें विस्तार से…
APN News Live Updates: Delhi-NCR में झमाझम बारिश के बाद बदला मौसम,गर्मी से मिली राहत

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सुबह शुक्रवार को झमाझम बारिश के साथ शुरू हुई। लगातार तपिश और गर्मी झेल रहे लोगों को काफी राहत मिली।एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। बारिश के बाद तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। मालूम हो कि बीते गुरुवार को भी दिल्ली और नोएडा के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी।मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 घंटों के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पढ़ें विस्तार से..
पेज अपडेट जारी है…
- Agnipath Scheme Protest: ऐलान से लेकर बवाल तक…जानें अब तक की 10 बड़ी बातें…
- Agnipath Scheme Age Limit: “अग्निपथ” योजना में सरकार ने बढ़ाई उम्र सीमा, अब 21 से 23 साल की गई एज लिमिट
- Agnipath Protests: पलवल में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों में लगाई आग, इलाके में इंटरनेट ठप