APN News Live Updates: पीएम मोदी ने गुजरात में 11वें खेल महाकुंभ का किया उद्घाटन, पढ़ें 12 मार्च की सभी बड़ी खबरें…

0
622

APN News Live Updates: पीएम मोदी ने गुजरात में 11वें खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे सामने युवा जोश का ये सागर, ये उमंग, ये उत्साह की लहरें बता रही हैं कि गुजरात का नौजवान आसमान छूने को तैयार है। ये न केवल खेलों का महाकुंभ है बल्कि ये गुजरात की युवा शक्ति का भी महाकुंभ है।

कांग्रेस ने बुलाई CWC की बैठक, 5 राज्यों में चुनावी हार पर होगी चर्चा

Rahul Gandhi & Sonia Gandhi

कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक कल शाम 4 बजे दिल्ली में AICC कार्यालय में होगी, जिसमें 5 राज्यों में चुनावी हार और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी। पढ़ें विस्तार से…

भारत-चीन ने पश्चिमी क्षेत्र में LAC के साथ प्रासंगिक मुद्दों के समाधान के लिए चर्चा को आगे बढ़ाया

11 मार्च को भारत की ओर चुशुल-मोल्दो सीमा बैठक स्थल पर 15वें दौर की चीन-भारत कोर कमांडर स्तर की बैठक हुई। दोनों पक्षों ने पश्चिमी क्षेत्र में LAC के साथ प्रासंगिक मुद्दों के समाधान के लिए 12 जनवरी को आयोजित पिछले दौर की अपनी चर्चा को आगे बढ़ाया। उन्होंने पुष्टि की कि इस तरह के प्रस्ताव से पश्चिमी क्षेत्र में LAC के साथ शांति और शांति बहाल करने और द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति को सुविधाजनक बनाने में मदद मिलेगी। दोनों पक्ष अंतरिम रूप से पश्चिमी क्षेत्र में जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने पर भी सहमत हुए। वे जल्द से जल्द शेष मुद्दों के पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान तक पहुंचने के लिए सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से बातचीत बनाए रखने पर सहमत हुए।

गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में देर रात लगी आग, 7 लोगों की जलकर मौत

दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में देर रात 11 मार्च को बड़ा हादसा हो गया। झुग्गियों में आग लगने के कारण 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। आग लगने के बाद फौरन ही दमकल विभाग को सूचना दी गई। पर समय के साथ आग पर काबू न पाने के कारण 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। काफी समय बाद आग पर काबू पाया गया है। अभी भी झुग्गियों में से धुआं निकल रहा है।

दिल्ली फायर बिग्रेड के अनुसार बीती रात को हुई घटना में बच्चों समेत 7 लोगों की जलकर मौत हुई है। आग पर काबू पाने के दौरान 7 लोगों के जलते हुए शव बरामद हुए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है।…..पूरी खबर यहां पढ़ें

Gokulpuri Fire: घटनास्थल पर पहुंचे Delhi CM Arvind Kejriwal, पीड़ितों को 10 लाख मुआवजा देने का ऐलान

Gokulpuri Fire

Gokulpuri Fire: गोकुलपुरी में लगी आग वाली जगह पर पहुंच कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुआयना किया। घटना में जान गंवाने वाले पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही केजरीवाल ने आग में जलकर मरने वाले पीड़ित परिवारों को 10 लाख का मुआवाज देने का ऐलान किया है, जिनके बच्चों ने घटना में जान गंवाई है उन्हें 5 लाख की सहायता राशी देने की बात कही है। इसके साथ ही बेघर लोगों को अरविंद केजरीवाल 25 हजार का मुआवजा देंगे। पढ़ें विस्तार से…

Bhagwant Mann ने राज्यपाल Banwarilal Purohit से की मुलाकात, सरकार बनाने का दावा किया पेश, 16 मार्च को लेंगे शपथ

Bhagwant Mann And Banwarilal Purohit

Bhagwant Mann: भगवंत मान 16 मार्च को नवांशहर जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को चंडीगढ़ के राजभवन में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की। मान ने राजभवन में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात के दौरान सीमावर्ती राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया। पढ़ें विस्तार से…

Rashtriya Raksha University के पहले दीक्षांत समारोह में बोले PM Narendra Modi – वेल ट्रेंड मेन पावर है समय की मांग

Narendra Modi

Gujarat में शनिवार को प्रधानमंत्री Narendra Modi ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) की इमारत का उद्घाटन किया है। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आचार्य देवव्रत, गृह मंत्री अमित शाह और राज्‍य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। गांधीनगर के राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये यूनिवर्सिटी देशभर में रक्षा के क्षेत्र में जो अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए इसका जन्म हुआ है। इस क्षेत्र में वेल ट्रेंड मेन पावर समय की मांग है। पढ़ें विस्तार से…

मुख्यमंत्री Ashok Gehlot बोले- BJP हिंदुत्व, ध्रुवीकरण के नाम पर जीती है

Ashok Gehlot

Ashok Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हिंदुत्व, ध्रुवीकरण के नाम पर जीती है। देश और यूपी में COVID-19 कुप्रबंधन के बारे में सभी जानते हैं लेकिन भगवा पार्टी ने लोगों के मन को बदल दिया। गहलोत (Ashok Gehlot) ने सीबीआई, आईटी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छापेमारी को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा। पढ़ें विस्तार से…

Mamata Banerjee ने दी कांग्रेस को साथ आने की दावत, Adhir Ranjan बोले- पागल…

Mamta Banerjee & Adhir Ranjan Chaudhary

Mamata Banerjee के कांग्रेस को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता Adhir Ranjan Chowdhury ने उन्‍हें बीजेपी का एजेंट कहा है। कोलकाता में उन्‍होंने कहा कि वे भाजपा को खुश करने और भाजपा के एजेंट के रूप में काम करने के लिए ऐसा कह रही हैं। प्रासंगिक बने रहने के लिए वह इस तरह की बातें कहती हैं। पढ़ें विस्तार से…

कल दिल्ली में PM Modi से मिलेंगे Yogi Adityanath

Yogi Adityanath
Yogi Adityanath

APN News Live Updates: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 13 मार्च को दिल्ली आएंगे। मिली खबर के अनुसार सीएम योगी पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। जाहिर है राज्य में बीजेपी गठबंधन को 273 सीटों पर जीत मिली है। इसके बाद नई सरकार बनने की तैयारी शुरू हो गई। मुमकिन है कि होली से पहले शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो जाएगा।…पूरी खबर यहां पढ़ें

Goa Election Result: गोवा दौरे पर BJP प्रभारी और केंद्रीय ऑब्जर्वर की टीम

Goa Election Result
Goa Election Result

APN News Live Updates: भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को गोवा विधानसभा में सत्ता विरोधी लहर से पार पाते हुए 20 सीटों पर जीत हासिल की, जो बहुमत से एक कम है। हालांकि, इसे लगातार तीसरी बार राज्य सरकार बनाने के लिए क्षेत्रीय पार्टी, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त हुआ है।…पूरी खबर यहां पढ़ें

TMC सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रिजुरा को दिल्ली हाई कोर्ट से लगा झटका

Abhishek Banerjee
Abhishek Banerjee

APN News Live Updates: दिल्ली हाई कोर्ट ने अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रिजुरा की ED द्वारा जारी समन को रद्द करने की मांग को खारिज कर दिया, जिसमे पश्चिम बंगाल कोयला घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जारी समन को रद्द करने की मांग की गई थी।

दिल्ली हाई कोर्ट ने बनर्जी की पत्नी की याचिका को भी खारिज कर दिया, जिसमें उनके खिलाफ ED की ओर से दायर शिकायत और उसका संज्ञान लेने वाले निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी गई थी। रिजुरा ने अपनी याचिका में कोर्ट में फिजिकली उपस्थिति होने के लिए याचिकाकर्ता के खिलाफ समन जारी करने को भी चुनौती दी गई थी।

Budget Session: संसद में सोमवार से सामान्य बैठकें होगी शुरू

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: देश में COVID ​​​​-19 मामलों में गिरावट के बीच राज्यसभा और लोकसभा बजट सत्र के दूसरे भाग के लिए अपनी सामान्य बैठक 14 मार्च से 11 बजे शुरू करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, संसद सत्र के पहले के हिस्सों में देखे गए COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दोनों सदन अधिकांश प्रतिबंधों के साथ जारी रहेंगे। संसद के दोनों सदन सदस्यों के बैठने की व्यवस्था में दोनों कक्षों और आगंतुकों की दीर्घाओं का उपयोग करके सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करना जारी रखेंगे।……पूरी खबर यहां पढ़ें

BJP की जीत पर Prashant Kishor का आया बयान

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: गुरुवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए है। जिसमें कांग्रेस पार्टी ने बहुत खराब प्रदर्शन किया और पंजाब में तो उनकी सरकार भी चली गई है। वहीं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है। बीजेपी को मिली जीत पर राजनीति के चाणक्य प्रशांत किशोर ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि इस जीत का 2024 के लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।…..पूरी खबर यहां पढ़ें

पुत्रवधू भी आश्रित कोटे में सस्ते गल्ले की दुकान पाने की है हकदार- हाईकोर्ट

Allahabad high Court
Allahabad high Court

APN News Live Updates: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि पुत्रवधू को सस्ते गल्ले की दूकान का मृतक आश्रित कोटे में लाइसेंस पाने का अधिकार है। कोर्ट ने कहा कि पुत्रवधू 5 अगस्त 19 के शासनादेश के तहत परिवार का हिस्सा नहीं है। किन्तु सुप्रीम कोर्ट ने उ प्र पावर कार्पोरेशन बनाम उर्मिला देवी केस में पुत्रवधू को परिवार से बाहर रखने को असंवैधानिक करार दिया है।
कोर्ट ने उप जिलाधिकारी भिनगा, श्रावस्ती को याची को आश्रित कोटे में सस्ते गल्ले की दूकान आवंटन पर 6हफ्ते में निर्णय लेने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति मनीष माथुर ने शर्मा देवी की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है।

याची के ससुर श्याम लाल के नाम दूकान का लाइसेंस था।उनकी 27नवंबर 21को मौत हो गई।याची ने आश्रित कोटे में दूकान आवंटित करने की अर्जी दी।यह कहते हुए अर्जी खारिज कर दी कि पुत्रवधू परिवार में शामिल नहीं है।जिसे चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने एस डी एम के आदेश को रद्द करते हुए पुष्पा देवी केस के फैसले के आलोक में निर्णय लेने का निर्देश दिया है।

आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: जनपद सिद्धार्थनगर में डुमरियागंज विधानसभा के नवनिर्वाचित सपा की विधायिका सैयदा खातून के समर्थकों द्वारा तेतरी गांव में माता काली की मूर्ति को खंडित करने की खबर सामने आई है। उसी गांव की एक महिला को मारने पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसको लेकर भगवा रक्षा वाहिनी व भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के अगुवाई में नवनिर्वाचित विधायिका सैयदा खातून का चिल्हिया थाना क्षेत्र के गौरा बाजार मे लोगों ने नवनिर्वाचित विधायिका सैयदा खातून का पुतला फूंका और वहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद सैयदा खातून मुर्दाबाद के नारे लगाए।

इसके साथ ही भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पंकज चौबे ने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है जबकि प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनी है और कहीं भी इस तरह की घटना नहीं घटी है तो फिर डुमरियागंज में घटना क्यों घटी वहीं सरकार से हम मांग करते हैं कि इन अराजक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और चुनाव आयोग से की मांग करते हैं कि नवनिर्वाचित विधायिका सैयदा खातून का सदस्यता रद्द करके डुमरियागंज में फिर से चुनाव करवाया जाए जिससे वहां का भाईचारे का माहौल बना रहे अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो हम लोग सड़क पर उतरेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे।

संंबंधित खबरें:

https://youtu.be/z_q_yvJrCu8

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here