उज्जैन के एक आरटीआई याचिकाकर्ता ने विदेशी नागरिकों के भारतीय नागरिकता को लेकर प्रश्न उठाए हैं। उसने सोनिया गांधी सहित तमाम विदेशी नागरिकों को भारतीय नागरिकता दिए जाने का ब्यौरा मांगा है। यही नहीं उसने सोनिया गांधी के नागरिकता से जुड़े दस्तावेजों की भी मांग की है। उसने यह जानकारी विदेश मंत्रालय से मांगी थी जिसको विदेश मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को फॉरवर्ड कर दिया। इस बाबत केंद्रीय सूचना आयोग ने गृह मंत्रालय से सोनिया गांधी की नागरिकता का ब्यौरा देने को कहा है। साथ ही आयोग ने यह जानकारी 15 दिन के भीतर ही देने को कहा है।

केंद्र सूचना आयोग के चीफ आर. के माथुर ने कहा कि गृह मंत्रालय का रवैया देखने के बाद लग रहा है कि गृह मंत्रालय के पास भी इसका कोई जवाब नहीं है, ऐसे में आयोग उनको निर्देश देता है कि वह याचिकाकर्ता को 15 दिन के भीतर जानकारी मुहैया कराए। साथ ही आयोग ने कहा गृह मंत्रालय के जन सूचना अधिकारी को भी अगली सुनवाई में तलब किया है।

बता दें कि याचिकाकर्ता ने सोनिया गांधी के भारतीय नागरिकता के लिए की गई आवेदन पत्र, उसके साथ संलग्न की गई अन्य दस्तावेज आदि की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here