अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में जम्मू कश्मीर की पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। तौसिफ अहमद नाम का यह शख्स सत्ताधारी पीडीपी पार्टी के विधायक एजाज अहमद मीर का ड्राइवर है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है।

दरअसल 7 महीने पहले तौसीफ को जम्मू-कश्मीर पुलिस के सिक्यॉरिटी विंग से हटाकर एमएलए के ड्राइवर के रूप में तैनात किया गया था।  दरअसल पुलवामा के रहने वाले तौसीफ अहमद जिस इलाके से है वहां के 25 लोग पहले ही आतंकी बन चुके हैं। इसलिए भी पुलिस को उसपर इस हमले में शामिल होने का शक है।

अमरनाथ यात्रियों पर हमले की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को 6 सदस्यों वाली एसआईटी का गठन किया था। आईजीपी मुनीर खान की माने तो तौसीफ के आतंकवादियों से लिंक्स सामने आए हैं और इसलिए उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘वह हमारे साथ सहयोग कर रहा है।’

इसके अलावा सूत्रों की माने तो इस हमले में शामिल दो और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि 10 जुलाई को अनंतनाग के बटेंगू में अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में 7 लोग मारे गए थे जबकि 21 घायल हुए थे। हमले के बाद से ही आतंकियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here