Aadhaar Card को Pan Card के साथ इस तरह कर सकते हैं Link

0
521
Pan -Aadhar card linking date increased,last date is 31st March 2019
Aadhaar Card

Aadhaar Card को Pan Card के साथ लिंक करना समय की मांग होगी। अगर आप ने अभी तक Aadhaar Card को Pan Card के साथ लिंक नहीं किया है तो लिंक कर लीजिए। पर इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि आपका पैन कार्ड (Pan Card) आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक कैसे होगा तो इस Confusion को यहां पर दूर कर देते हैं। अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट से यह आसानी से लिंक किया जा सकता है

Aadhaar Card को Pan Card के साथ लिंक करने का तरीका

Link your Aadhaar Card with Pan Card
Link your Aadhaar Card with Pan Card

वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं। नीचे की तरफ Link Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करें।

  • अपने स्टेट्स को देखने के लिए हाइपर लिंक Click here पर क्लिक करें। यहां आपको अपने आधार और पैन कार्ड की डिटेल्स भरनी होंगी।
  • अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हैं तो आपको your PAN is linked to Aadhaar Number ये कंफर्मेशन दिखाई देगा।
  • अगर आपने अभी तक आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक नहीं किया है तो आपको इस लिंक https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/homeपर क्लिक करना होगा। इसके बाद Link Aadhaar पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स भरनी होंगी। और आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

Aadhaar Card को PAN Card के साथ SMS से Link करें

SMS Confirmation
SMS Confirmation

SMS सेवा का इस्तेमाल करने के लिए 567678 या 56161 पर मैसेज भेज कर आधार को पैन कार्ड से लिंक करवाया जा सकता है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here