उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर क्षेत्र में शनिवार सुबह स्कूल वैन में लगा गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई जिसमें 12 से अधिक बच्चों के झुलसने की सूचना है। पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ज्ञानपुर  क्षेत्र के एक निजी स्कूल की वैन सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। वैन रसोई गैस के सिलेंडर से चल रही थी। जैसी ही वह कोतवाली क्षेत्र के नथईपुर गांव के निकट पहुंची तभी सिलेण्डर में धमाके के साथ वैन में आग लग गई। वैन में सवार करीब 12 से अधिक बच्चे सवार थे और लगभग सभी झुलस गये हैं।

Bhadohi 01

उन्होंने बताया कि वैन में सवार स्कूली बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आनन-फानन में आस-पास के लोगो ने  सभी बच्चों को महाराजा चेत सिंह जिला चिकित्सालय उपचार के लिए लेकर गये। डाक्ट्ररों ने तीन बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

Bhadohi

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अस्पताल पहुंच गये और घायल बच्चों के इलाज कराया जा रहा है। अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है। हादसे की सूचना के बाद बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंचे जो काफी गुस्से में हैं और स्कूल वैन मालिक के साथ सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हैं।

साभार, ईएनसी टाईम्स

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here