त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड की सत्ता संभाले 13 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है…जबकि, बड़े से बड़े मुद्दों पर विपक्ष सरकार पर सवाल खड़े करने से बचता ही नजर आया है…वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह अमूमन प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने से बचते ही नजर आते रहे हैं…लेकिन, आज इन सबसे अलग हटकर प्रीतम सिंह ने मीडिया से बात की और पहली बार त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली…

उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार को सत्ता के नशे में चूर करार देते हुए कहा कि, गैरसैंण सत्र में एक तरफ त्रिवेंद्र सरकार ने जिस तरह प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों को फीस बढ़ोत्तरी का अधिकार दे दिया…वो गलत है…साथ ही सरकार सूबे में शराब तस्करी को भी बढ़ावा देने का भी काम कर रही है…प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि, त्रिवेंद्र सरकार सूबे में शराब के दाम बढ़ा रही है…इस वजह से हरियाणा, यूपी और हिमाचल से सस्ती शराब की तस्करी उत्तराखंड में बढ़ेगी …लेकिन, सरकार इन सभी मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय माफियाओं को बढ़ावा दे रही है…

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मीडिया से बातचीत में प्रदेश सरकार पर एक साथ कई निशाने साधे…प्रीतम सिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को धवस्त बताते हुए कहा कि, राज्य में माफियाओं का राज हो रहा है…रुड़की में 25 लाख की डकैती हो जाती है…कांग्रेस नेता के पेट्रोल पंप में चोरी हो जाती है और अपराधी फरार हो जाते हैं…जबकि, त्रिवेंद्र सरकार सूबे में सिर्फ अपराधों पर नकेल कसने की बात ही करती है…लेकिन ऐसा कुछ होता जमीन पर दिखता नहीं है…सच तो ये है कि, माफिया लोगों को डरा रहे हैं…

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह अब सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार पर एक के बाद एक हमले करते दिखे हैं…दरअसल, इसके पीछे पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की लॉबी की उत्तराखंड में मजबूत होती स्थिति को माना जा रहा है…जिनसे प्रीतम सिंह लॉबी की तनातनी जगजाहिर है…निकाय चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस के भीतर पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को आगे करने की मांग निरंतर उठ रही है…

—ब्यूरो रिपोर्ट एपीएन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here