Water Logging in Hospitals: अस्‍पताल परिसरों के अंदर भरा पानी, आफत के बीच संक्रमण फैलने की आशंका

Water Logging in Hospitals: दिल्‍ली के वीआईपी हॉस्‍पीटल कहलाने वाले आरएमएल अस्‍पताल में भी जलभराव देखने को मिला।

0
55
Water Logging in Hospitals: Delhi update
Water Logging in Hospitals

Water Logging in Hospitals: इस समय उत्‍तर भारत भारी बारिश की चपेट में है।बारिश की वजह से सड़क, घर, कार्यालय और अस्‍पताल भी नहीं बचे हैं। देश की राजधानी दिल्‍ली स्थित एम्‍स अस्‍पताल परिसर के अंदर भी बारिश का पानी भर जाने से लोगों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा।
आलम ये था कि कई बड़े अस्‍पतालों की ओपीडी और वार्ड में पानी घुस जाने से मरीजों और डॉक्‍टरों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा।

Water Logging in Hospitals of Delhi
Water Logging in Hospitals of Delhi

Water Logging in Hospitals: मरीज परेशान

Water Logging in Hospitals: राममनोहर लोहिया अस्‍पताल – दिल्‍ली के वीआईपी हॉस्‍पीटल कहलाने वाले आरएमएल अस्‍पताल में भी जलभराव देखने को मिला। यहां बनी पुरानी इमारत में कैंटीन के सामने पानी भर जाने से लोगों को बहुत परेशानी हुई।यहां बैठे मरीजों को मजबूरन इमारत में शरण लेनी पड़ी। पानी भरने की वजह से यहां एकत्रित कीचड़ और कूड़े से यहां संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है।

Water Logging in Hospitals: राजन बाबू टीबी अस्‍पताल

मुखर्जी नगर स्थित राजन बाबू टीबी अस्‍पताल के गेट के बाहर भी करीब 3 फुट तक पानी भर हाने से लोगों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा।यहां आने वाले तीमारदारों और मरीजों में संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here