COVID Update: देश में कोरोना मामलों में उछाल, पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 2,338 नए मामले

COVID Update: देश में पिछले 24 घंटे कोरोना के कुल 2,338 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल राज्य में दर्ज किए जा रहे हैं।

0
183
Delhi News: News hindi on Mask
Delhi News:

COVID Update: देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि रोजाना कोरोना मामले 2 हजार के पार ही देखे जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 2,338 नए मामले दर्ज किए गए वहीं, 2,134 संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना से 19 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। पिछले कुछ दिनों से मामलों में हल्का उछाल देखा जा रहा है। भारत में कुल एक्टिव केस 17,883 पहुंच गए हैं।

Corona Case in India

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामले की संख्या 4,31,58,087 गई है। देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.60% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.56% दर्ज की गई।

COVID Update: दिल्ली में कोरोना के 212 नए मामले

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 212 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से केवल 1 मरीज की मौत हुई है। इसी के साथ दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 1,486 हो गई है। अगर दिल्ली के पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह 2.42 फीसदी दर्ज की गई है।

FUBDY2DacAEtUo ?format=png&name=small

COVID Update: अन्य राज्यों का कोरोना अपडेट

देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले केरल में पाए गए हैं। केरल में कोरोना के कुल 815 मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना के 413 नए मामले सामने आए है, कर्नाटक में कोरोना के 116 नए मामले, हरियाणा में 174 कोरोना मामले और राजस्थान में 46 नए कोविड केस देखें गए हैं।

संबंधित खबरें:

Fuel Price: Petrol और Diesel के दामों नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें आपके शहर में क्‍या है Rate?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here