Covid Cases In India: देश में बढ़े कोरोना के मामले, मरीजों की संख्या में 35 फीसदी इजाफा

Covid Cases In India: एक बार फिर देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। बीते 24 घंटे में कोरोना केस 35 फीसदी बढ़ गए हैं। ये बढ़ते मामले चिंता की वजह बने हुए है। पिछले 24 घंटे में देश में 3 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। वहीं पांच मरीजों को कोरोना की वजह से जान गावानी पड़ी है।

0
259
Covid 19: प्रतीकात्मक चित्र
Covid 19: प्रतीकात्मक चित्र

Covid Cases In India: एक बार फिर देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। बीते 24 घंटे में कोरोना के केस 35 फीसदी बढ़ गए हैं। ये बढ़ते मामले चिंता की वजह बने हुए है। पिछले 24 घंटे में देश में 3 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। पांच मरीजों को कोरोना की वजह से जान गावानी पड़ी है। महानगरों में कोविड के केस सबसे ज्यादा पाए जा रहे हैं। कोविड केस के मामले में टॉप पांच राज्यों की लिस्ट में केरल (1197 नए मरीज), महाराष्ट्र (1081), दिल्ली (368), हरियाणा (187) और कर्नाटक (178 केस) शामिल हैं। 

Covid Cases In India: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, मरीजों की संख्या में 35 फीसदी इजाफा
Covid Cases In India

Covid Cases In India: देश के पांच राज्यों की लिस्ट में केरल सबसे आगे

कोरोना के नए मामलों में 81.12 फीसदी सिर्फ टॉप पांच राज्यों में ही मिले हैं। कुल नए केसों में 32.25 फीसदी हिस्सेदारी तो सिर्फ केरल की है। केरल में बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग की चिंता को बढ़ा रहे हैं। राज्य में कोरोना के 1197 नए केस मिले हैं, जिसके बाद एक्टिव केस 5395 हो गए हैं। तो वहीं 2 लोगों की मौत भी हुई है। जिसके बाद कोरोना से कुल मौतें 69 हजार 747 पहुंच गई हैं।

Covid Cases In India: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, मरीजों की संख्या में 35 फीसदी इजाफा
Covid Cases In India

बात करें दिल्ली की तो यहां स्थिति सामान्य है क्योंकि दिल्ली में फिलहाल मौत के आकड़ों में कमी आई है। दिल्ली में पॉजीटिविटी रेट 1.74 प्रतिशत रह गया है।

देश में कोविड से बीते 24 घंटे में पांच मौत हुई हैं। अब तक देश में कोविड से पांच लाख से ज्यादा (5,24,641) मौतें हो चुकी हैं। 

बता दें कि कल 2,584 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए है।भारत का रिकवरी रेट 98.74 फीसदी पर पहुंच गया है। फिलहाल देश में कोरोना के 19,509 एक्टिव केस हैं।

Covid Cases In India: वैक्सीनेशन प्रक्रिया है तेज

कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए कोविड टीकाकरण तेजी से जारी है। बीते 24 घंटे में कोविड के 12 लाख से ज्यादा (12,44,298) टीके लगे हैं। अब तक देश में 193 करोड़ से ज्यादा लोगों को (1,93,70,51,104) कोविड वैक्सीन लग चुकी हैं।

संबंधित खबरें:

Corona Case in India: देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, हर दिन मिल रहे 2 हजार से पार नए मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here