फिल्मों में भी लोकप्रिय हैं श्री कृष्ण

0
454

श्री कृष्ण जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण का जनमोत्सव है। जन्माष्टमी भारत में हीं नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी इसे पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। श्रीकृष्ण ने अपना अवतार श्रावण माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में लिया।

jamashatmi

चूंकि भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे अत: इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। इसीलिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा नगरी भक्ति के रंगों से सराबोर हो उठती है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर भगवान कान्हा की मोहक छवि देखने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आज के दिन मथुरा पहुंचते हैं। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मथुरा कृष्णमय हो जाता है।

जन्माष्टमी के इस खुमार से हमारी हिंदी फिल्में भी अछूती नहीं रहीं हैं। श्री कृष्ण भारतीय समाज के अकेले पूर्ण नायक हैं जिन्होंने जीवन के हर रंग को भरपूर जीया। शायद इसीलिए फिल्मकारों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी काफी प्रिय लगती है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के विविध रंग को फिल्म के बड़े पर्दे पर उतारने का यह सिलसिला ब्लैक एंड व्हाईट फिल्मों के दौर से ही शुरु हो गया था। 1963 में एक फिल्म आई थी ब्लफ मास्टर। शम्मी कपूर हीरो थे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी की परंपरा को दर्शाता एक गाना इस फिल्म में डाला गया था…गोविंदा आला रे आला। मोहम्मद रफी के गाए इस गाने में शम्मी कपूर ने जान डाल दी थी। आप भी देखिए…

हिन्दी फिल्मों की सदाबहार फिल्मों में से एक मुगले आजम में भी श्री कृष्ण की नटखट लीलाओं को झलकाता हुआ एक गाना शामिल किया गया था, मोहे पनघट पर नंदलाला छेड़ गयो रे…

सुपर स्टार अमिताभ बच्चन भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी  के खुमार से बचे नहीं सके थे। खुद्दार फिल्म में अमिताभ पर फिल्माया गया गाना, मच गया शोर सारी नगरी रे….आज भी जन्माष्टमी के मौके पर काफी सुना जाता है…

आशुतोष गोवरिकर ने आजादी से पहले की पृष्ठभूमि पर एक फिल्म बनाई थी लगान। इसमें श्री कृष्ण जन्माष्टमी के नायक श्री कृष्ण की राधा की शिकायतों से जुड़ा एक गाना था जो बड़ा हिट हुआ। वो गाना था राधा कैसे ना जले…। इस गाने की खबसूरती और प्रसिद्धि का आलम यह है कि यह गाना जिस अभिनेत्री ग्रेसी सिंह पर फिल्माया गया था, उसने अभी तक डेढ़ हजार से ज्यादा शो सिर्फ इस गाने के ही किए हैं।

लेकिन श्री कृष्ण पर फिल्माए गए सबसे प्यारे और मीठे गीतों में सबसे पहला स्थान है, सत्यम शिवम सुंदरम् के एक गाने का। हिंदी फिल्मों के ग्रेटेस्ट शोमैन राजकपूर को अपनी फिल्म का यह गाना बेहद पसंद था। इसका संगीत कानों में अनूठी मधुरता घोल जाता है। आप भी इसका आनंद लीजिए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here