रवीना टंडन ने साड़ी दिवस पर साड़ी पर ट्वीट कर बवाल करवा लिया है।  साड़ी दिवस पर उनके द्वारा लिखे गए ट्वीट पर इतना विवाद हुआ कि अभिनेत्री को यूजर्स से माफी मांगनी पड़ गई।  दरअसल, रवीना टंडन ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने साड़ी पहन रखी है।  उन्होंने लिखा है कि, ‘आज का दिन साड़ी के नाम…अब क्या मुझे सांप्रदायिक, संघी, भक्त, हिंदुत्व का आइकॉन बताया जाएगा? मैं कहूंगी कि मुझे साड़ी पहनना पसंद है और ये सबसे अच्छा पहनावा है।’

रवीना के इस ट्वीट से लोग गुस्सा गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। आपको बता दें कि बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं।  ट्विटर पर रवीना के 1.16 मिलियन फॉलोवर्स हैं और वो अक्सर अपने ट्वीट से सुर्खियों में रहती हैं।  कुछ लोगों ने ‘साड़ी को सांप्रदायिक रंग’ देने के लिए ट्विटर पर रवीना को ट्रोल किया तो कुछ ने साड़ी को धर्म से जोड़ने की वजह से किया।

उसके बाद यूजर्स से मिली प्रतिक्रिया से परेशान होकर रवीना ने माफी मांगना ही सही समझा।  उन्होंने लिखा, “साड़ी एक खूबसूरत और गरीमामय भारतीय परिधान है। मेरे ट्वीट का उद्देश्य साड़ी को सांप्रदायिक रंग देने का नहीं था।  मुझे यह डर था कि अगर मैं कहूंगी कि मुझे कुछ भी भारतीय चीज पसंद है तो मुझे ट्रॉल किया जाएगा।  लेकिन अगर इसका कोई और संदेश गया है तो मैं माफी मांगती हूं।  मेरा ऐसा इरादा नहीं था।  मैंने सोचा भी नहीं था कि इसका इस तरह से गलत मतलब निकाला जाएगा।  अपने दूसरे ट्वीट में ही रवीना ने लोगों का जवाब देते हुए लिखा कि, ‘सावधानी बरतते हुए मैंने पहले ही यह बात कह दी कि मुझे साड़ी पसंद है।  आजकल किसी भी बात पर किसी को भी ट्रोल किया जा सकता है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here