बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी अदाओं और अपनी एक्टिंग से जलवा बिखरने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने अमेरिकी शो क्वांटिको में हिंदू आतंकवाद से जुड़े दृश्य पर प्रियंका चोपड़ा ने माफी मांगी है। आपको बता दें, इससे पहले शो के निर्माता भी इस विवाद को लेकर माफी मांग चुके हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इस मुद्दे पर रविवार को ट्वीट कर माफी मांगी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘क्वांटिको के इस विवादित एपिसोड से कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके लिए वो दुखी हैं और माफी चाहती हैं। उनका मकसद कभी भी किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।’ इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने ये भी लिखा, ‘उन्‍हें भारतीय होने पर गर्व है और कभी नहीं बदलेगा।’

आपको बता दें कि अमेरिकी शो क्वांटिको के तीसरे सीजन ‘द ब्लड ऑफ़ रोमियो’ में दिखाए गए इस सीन का सोशल मीडिया पर खूब विरोध हुआ। इसमें प्रियंका चोपड़ा को निशाने पर लिया जा रहा था। जिसके बाद क्वांटिको के निर्माताओं ने माफी मांगते हुए ये साफ किया कि इस सब में प्रियंका का कोई हाथ नहीं है।

गौरतलब है कि क्वांटिको सीरिज में प्रियंका के जिस सीन पर विवाद हुआ है उसमें वो एक आतंकी की पहचान कर रही हैं। उस दौरान वो कहती हैं- ‘इसने गले में रुद्राक्ष पहना है। ये पाकिस्तानी नहीं है। यह भारतीय राष्ट्रवादी है और पाकिस्तान के खिलाफ साजिश कर रहा है।’

इससे पहले शो के प्रोड्यूसर्स भी माफीनामा जारी कर माफी मांग चुके हैं, उन्होंने जारी किए माफीनामे में कहा, ‘एबीसी स्टूडियोज और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स क्वांटिको के हालिया एपिसोड को आपत्त‍िजनक दिखाए जाने पर अपने दर्शकों से माफी मांगते हैं। ये एपिसोड इमोशन्स से भरा है। प्रियंका चोपड़ा ने इस शो को क्रिएट नहीं किया है और न ही शो की कास्ट‍िंग या स्टोरीलाइन में उनका कोई हाथ है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here