पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड में एपिक कथाओं और कहानियों पर बहुत सी फिल्में बनी और बनाई जा रही हैं। जैसे ‘पद्मावती’ जिसके रानी रूप में दीपिका पादुकोण आज कल छाई हुई हैं। वहीं ‘झांसी की रानी’ के रूप में कंगना रनोट भी अब दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं।

Kangana is doing shooting of Manikarnika movie in Jaipur, Photos viral

दरअसल कल कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका- ‘द क्‍वीन ऑफ झांसी’ की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब छाई रही। मणिकर्णिका कई एतिहासिक स्‍थानों पर शूट हुई है। कल कंगना के फैनपेज पर जयपुर के आमेर महल में हो रही फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की गई।

Kangana is doing shooting of Manikarnika movie in Jaipur, Photos viral

बता दें कि इन तस्वीरों में कंगना सिंपल सी साड़ी पहने बड़ी संजीदा रूप में नजर आ रही हैं। उन्होंने क्रीम कलर की साड़ी पहनी हुई है और लाल बिंदी लगा रखी है। इसके साथ ही चेक वाला शॉल कंधे पर रखी हुई हैं। वहीं ज्यादातर  वक्त वह अपने हाथ में सफेद पर्ची लिए अपने डायलाग की भी तैयारी कर रही हैं।

Kangana is doing shooting of Manikarnika movie in Jaipur, Photos viral

गौरतलब है कि फिल्म का एक  शेड्यूल जयपुर और जोधपुर में रखा गया है, जहां एक महीने तक लगातार महत्वपूर्ण सीन फिल्माए जाएंगे।  इसके लिए आमेर महल तैयार कर लिया गया है।

Kangana is doing shooting of Manikarnika movie in Jaipur, Photos viral

आमेर महल के दीवाने-ए- आम में शूटिंग की तैयारियां की गई। शूटिंग के लिए दीवाने-ए- आम के चारों तरफ चटाई के परदे लगाए गए। वहीं अंदर के भाग के फर्श पर महंगे कालीन बिछाए गए। इसके बाहर एक खास तरह का एंट्री गेट भी बनाया गया। इस एंट्री गेट पर पीतल के दो हाथियों रखे गए। वहीं अंदर के भाग में पीतल के बड़े-बड़े लैंप और थाल रखें गए। थालों खाली ही रखे हुए थे। एक खास तरह के लकड़ी के सिंहासन के पास ही तांबे और चांदी के बर्तन रखे गए। दीवाने-ए-आम के बाहर वाले चौक में एक पालकी भी रखी हुई है। इस पालकी के पास जाकर आमेर महल को देखने आए पर्यटकों को फोटो और सेल्फी लेते देखा गया।

हालांकि इसकी शूटिंग आमेर के अलावा नाहरगढ़ और जयगढ़ में भी होगी। यह फिल्म 27 अप्रेल को रिलीज होगी और इसे कृष डायरेक्ट कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here