बॉलीवुड के जाने-माने चरित्र अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि उनकी अभिनीत फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ बेहद ईमानदारी के साथ बनायी गयी है और इसके पीछे कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। विजय रत्नाकर गुट्टे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित है।

यह फिल्म 11 जनवरी को प्रदर्शित हो गयी है। फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका जबकि अक्षय खन्ना ने संजय बारू की भूमिका निभायी है। अनुपम खेर का कहना है कि फिल्म के पीछे कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है।

अनुपम ने कहा कि फिल्म बहुत ही ईमानदारी के साथ बनाई गयी है। फिल्म की रिलीज के पीछे हमारा कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। अक्षय खन्ना ने एक अच्छी बात कही थी कि यह फिल्म लोगों को डिबेट करने का मौका देगी न कि विवाद का। उन्होंने कहा,“ लोगों में उत्साह है कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहा हूं, दर्शक तय करेंगे कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी या नहीं।”

पहले दिन ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ ने की इतने करोड़ की कमाई
‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की पहले दिन की कमाई की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 4.50 करोड़ की कमाई की है। इतने विवादों के बाद भी फिल्म ने पहले दिन ठीक-ठाक कमाई कर ली है।


फिल्म देखकर अनुपम खेर की मां बोलीं- ऐसे कोई एक्टिंग करता है…
अनुपम खेर ने शुक्रवार की सुबह अपनी मां का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो फिल्म और अनुपम खेर की एक्टिंग के बारे में बता रही हैं। वीडियो के शुरू होते ही उनकी मां कहती हैं, ‘मुझे तो लगा ये तू नहीं कोई और है क्या करता क्या है तू ऐसी कोई एक्टिंग करता है। फिर अनुपम पूछते हैं ‘एक्टिंग कैसी लगी?’ तो उनकी मां कहती हैं, ‘बहुत अच्छी एक्टिंग की है तूने।’

  1. अनुपम फिर पूछते हैं, ‘मनमोहन सिंह जी कैसे लगे’? तो मां कहती हैं, ‘वो बहुत अच्छे लगे। वो बहुत शरीफ हैं। दूर से देखकर लगता है वो बहुत शरीफ हैं।’

2. उसके बाद अनूपम पूछते हैं कितने नंबर दोगी 100 में से तो वो कहती हैं, ‘मैं तो तुझे  100 से 100 दूंगी। जबसे फिल्म देखी है तबसे मन में वही फिल्म चल रही है।’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here