Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम मजीठिया होंगे आमने-सामने

0
349

Punjab Election 2022: अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया और कांग्रेस के नवजोत सिद्धू अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव ( Punjab Election 2022 ) में आमने-सामने होंगे। अकाली दल ने आज घोषणा की कि मजीठिया अमृतसर (पूर्व) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जहां से नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव लड़ रहे हैं। मालूम हो कि सिद्धू अमृतसर पूर्व के मौजूदा विधायक हैं। पिछले चुनाव में इस सीट को सिद्धू ने काफी आराम से जीत लिया था क्योंकि उस समय उनके खिलाफ कोई बड़ा चेहरा नहीं था।

Punjab Election 2022 में सिद्धू बनाम मजीठिया हुआ मुकाबला

Bikram Singh Majithia
Bikram Singh Majithia

यह दूसरी सीट होगी जहां बिक्रम मजीठिया चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अमृतसर के मजीठिया से 2012 और 2017 का विधानसभा चुनाव जीता था, जिसे अकाली नेता की सुरक्षित सीट के रूप में देखा जाता है। दिसंबर में, बिक्रम मजीठिया पर ड्रग्स के मामले में मामला दर्ज किया गया था और बाद में उन्हें हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिली थी। फिलहाल उसकी जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम कर रही है।

Navjot Singh Sidhu 1

याद हो कि नवजोत सिद्धू ने घोषणा की थी कि मजीठिया की गिरफ्तारी तक “वह आराम नहीं करेंगे।” 2017 के चुनावों के विपरीत, यह राज्य की एकमात्र सीट होगी जहां एक हाई-प्रोफाइल मुकाबला होगा।

बता दें कि पंजाब चुनाव के लिए मतदान की तारीख में बदलाव किया गया था। पहले जहां 14 फरवरी को मतदान होना था वहीं अब यह 20 फरवरी को होगा। घोषित कार्यक्रम के अनुसार आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया एक फरवरी तक जारी रहेगी।

Election Commission

राज्‍य के मतदाताओं की बात की जाए तो चुनावों में पंजाब में कुल 2,12,75,066 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें से 1,11,87,857 पुरुष, 1,00,86,514 महिला, 695 थर्ड जेंडर, 1,44,667 पीडब्ल्यूडी मतदाता, 1,10,163 सर्विस मतदाता, 1,601 एनआरआई मतदाता और 5,13,229 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं।

संबंधित खबरें…

Punjab Election 2022: 25 जनवरी से शुरू होगा Nomination, जानें पूरा Schedule

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here