आज गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान, 12 बजे होगी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

'आप' एकमात्र राजनीतिक दल है जिसने गुजरात चुनाव के लिए 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की घोषणा की है। गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं।

0
93
Gujarat Election 2022: आज गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान, 12 बजे होगी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Gujarat Election 2022: आज गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान, 12 बजे होगी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Gujarat Election 2022: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज तारीखों का ऐलान हो सकता है। चुनाव आयोग आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें तारीखों की जानकारी साझा की जा सकती है। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल फरवरी 2023 में खत्म हो रहा है। गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं और यहां बहुमत के लिए 92 सीटों पर जीत चाहिए। माना जा रहा है कि इस बार भी 2 चरणों में चुनाव हो सकते हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया था।

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने पहले ही कमर कर ली है। वहीं, पंजाब में जीत के बाद आम आदमी पार्टी गुजरात में अपनी किस्मत आजमा रही है। AAP पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को 22 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अभी तक कुल 108 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। ‘आप’ एकमात्र राजनीतिक दल है जिसने गुजरात चुनाव के लिए 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की घोषणा की है। गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं।

Gujarat Election 2022: आज गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान, 12 बजे होगी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Gujarat Election 2022:

Gujarat Election 2022: 27 सालों से गुजरात में BJP की सत्ता

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों से पहले ही तमाम राजनीतिक पार्टियां जीत के लिए अपनी कमर कस चुकी हैं। चुनाव को देखते हुए सियासी पारा गरम है। बीजेपी गुजरात की सत्ता को बरकरार रखने की कवायत में जुटी है। इस बार बीजेपी 182 सीटों में से 160 प्लस का टारगेट रखा है। वहीं, कांग्रेस और AAP इस बार बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की कोशिश में लगी है। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल खुद चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। चुनाव से पहले AAP कई वादे कर चुका है। बीजेपी करीब 27 सालों से गुजरात की सत्ता में राज कर रही है। ऐसे में बीजेपी आगे भी सत्ता में बनी रहना चाहती है। मगर AAP इस बार एक नई चुनौती बनकर सामने उभरी है।

Gujarat Election 2022: 2017 चुनाव में क्या रहे नतीजे?

Gujarat Election 2022:
Gujarat Election 2022:

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में सभी 182 सीटों के परिणाम घोषित होने के बाद बीजेपी ने 99 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया था। वहीं, कांग्रेस को 80 सीटें मिली थी। दोनों में अगर अंतर देखा जाए तो महज 19 सीटों का अंतर था। साल 2017 में, गुजरात में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को हुए दो चरणों मतदान हुआ था। गुजरात में बहुमत का आंकड़ा 92 है। बता दें कि साल 2017 में, गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 89 सीटों के लिए हुए मतदान में 66.75 फीसदी वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण में 68.70 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई थी।

गुजरात में बीजेपी 1995 से लगातार सत्ता में हैं। नरेंद्र मोदी गुजरात के 22वें मुख्यमंत्री बने और लगातार 13 सालों तक इस पद पर बने रहे। लगातार तीन कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री रहने के बाद मोदी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने और फिर गुजरात में आनंदीबेन पटेल पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here