UPSC 2021: संघ लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

0
333

UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। Assistant Engineer, Assistant Commissioner Quality Assurance, Assistant Professor, Junior Time Scale, Administrative Officer के तहत कुल 187 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा, आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी, 2022 है।

UPSC में आवेदन करने का शुल्क

General और OBC के लिए 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। ST,SC,PwD और महिला उम्मीदवारों का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

भर्तियों के लिए आवेदन करने की Educational Qualification

Assistant Commissioner– उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Agricultural Engineering में ग्रेजुएशन किया हो।
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Agricultural Economics/Agricultural Extension/Agronomy/Entomology/Nematology/Genetics and Plant Breeding/Agriculture Botany/Plant Bio-technology/Plant Pathology/Plant Physiology/Seed Science and Technology/Soil Science and Agricultural Chemistry में Master किया होना चाहिए।


Assistant Engineer– उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Engineering की हो।
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Science के विषय Physics, Chemistry (Inorganic), Chemistry(Organic) में Masters किया हो।


Junior Time Scale– उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Diploma in Social Work/Labour Welfare or Industrial Relations/Personnel Management/Labour Law में की हासिल की हो।


Administrative Officer– उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ए किया हो।


Assistant Professor– उम्मीदवार ने Indian Medicine Central Council Act 1970 या law or statutory board/faculty/examining body of Indian Medicine से Ayurveda Medicine में Degree हासिल की हो।

Jharkhand government created book bankFree books for 1.2 lakh children e1644040818650

भर्तियों के लिए आवेदन की Age limit

उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित उम्मीदवारों को कुछ छूट भी दी गई है।


भर्तियों की लिस्ट

Posts General EWS OBC SC ST PWD Total
Assistant Commissioner22
Assistant Engineer141842229
Junior Time Scale81521117
Administrative Officer 511119
Assistant Professor 22
BSSC Exam With Book

आवेदन करने की प्रक्रिया

चरण 1: उम्मीदवारों को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
चरण 2: किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
चरण 3: नोटिस को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद मांगे गए सभी सूचनाओं और आवेदन को भरें।
चरण 4: आवेदन करते समय प्रमाण पत्र साथ में लगाना अनिवार्य है।
चरण 5: अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट को लगातार विजिट करते रहें।

UPSC की Official Website

UPSC का Vacancy Notification


यह भी पढ़ें:

UPSC Recruitment 2021: Sub Divisional Engineer (Civil) के लिए निकली भर्तियां, 30 दिसंबर है Last Date

UPSC NDA 2022: UPSC एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन Criteria

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here