UP Board Re-Exam: 13 अप्रैल को आयोजित होगा कक्षा 12वीं के इंग्लिश का पेपर, पेपर लीक मामले को लेकर योगी सरकार सख्त

0
297
UP Board Re-Exam
UP Board Re-Exam

UP Board Re-Exam: यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के इंग्लिश का पेपर 30 मार्च को लीक होने के कारण कई जिलों में परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। परीक्षा कुल 24 जिलों में रद्द की गई थी। इस बात की जानकारी देते हुए नोटिस में लिखा था कि जनपद बलिया में आज दिनांक 30-3-2022 की द्वितीय पाली में इण्टर मीडिएट की अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र के लीक की आशंका के दृष्टिगत 24 जनपदों में समस्त परीक्षा केन्द्रों की द्वितीय पाली की परीक्षा निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया है।

download 19 4

UP Board Re-Exam: 13 अप्रैल को आयोजित होगी परीक्षा

कल यानी 30 मार्च को परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से होना था लेकिन पेपर लीक के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। यूपी बोर्ड अब कक्षा 12वीं के इंग्लिश का पेपर 13 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित करेगा। कक्षा 12वीं के अंग्रेजी विषय की सीरीज-316 E-D तथा 316 E-I का पेपर दोबारा आयोजित किया जा रहा है। इस मामले को लेकर बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश मिश्र को निलंबित कर दिया गया है।

Coffee Tutorial YouTube Thumbnail 19 2

UP Board Re-Exam: इन जनपदों में रद्द हुई थी परीक्षा

  1. बलिया
  2. एटा
  3. बागपत
  4. बदायूं
  5. सीतापुर
  6. कानपुर देहात
  7. ललितपुर
  8. चित्रकूट
  9. प्रतापगढ़
  10. गोंडा
  11. आजमगढ़
  12. आगरा
  13. वाराणसी
  14. मैनपुरी
  15. मथुरा
  16. अलीगढ़
  17. गाजियाबाद
  18. शामली
  19. शाहजहांपुर
  20. उन्नाव
  21. जालौन
  22. महोबा
  23. अंबेडकरनगर
  24. गोरखपुर

संबंधित खबरें:

UP Board Exam Paper Leak: यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के इंग्लिश का पेपर लीक, 24 जिलों में रद्द की गई परीक्षा

Bihar Board Class 10th Result Live Updates: कुछ घंटों में जारी होगा रिजल्ट, यहां देखें हर पल की खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here