SB CHO Recruitment: हेल्थ ऑफिसर के 4050 पदों पर निकली भर्तियां, 3 मार्च तक करें अप्लाई

0
511
SB CHO Recruitment 2022
SB CHO Recruitment 2022

SHSB CHO Recruitment 2022: बिहार में State Health Society की ओर से Community Health Officer (CHO) के पद पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी जारी की है। Bihar State Health Society की ओर से इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 4050 पदों को भरा जाएगा। सभी इच्छुक और यौग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाकर 3 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

download 4 16

SB CHO Recruitment Educational Qualification

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने केन्द्र या राज्य सरकार द्वार मान्यता प्रप्त संस्थान से डिग्री हासिल की होनी चाहिए। इन पदों पर Bsc./ Post Basic Bsc. Nursing एवं GNM योग्यताधारकों को अवसर दिया जाएगा।

education

SB CHO Recruitment Age Limit

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 42 साल होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

download 3 17

इन पदों पर होगी भर्तियां

Bihar State Health Society की ओर से जारी नोटिस के अनुसार वर्ग के अनसार वैकेंसी निकाली गई है।

CategoryVacancy
General (Male)936
General (Female)499
MBC (Male)556
MBC (Female)238
BC (Male)276
BC (Female)143
SC (Male)692
SC (Female)214
ST (Male)24
ST (Female)11
WBC104
EWS (Male)250
EWS (Female)107
online application

SB CHO Recruitment 2022 आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाएं।
  2. होम पेज पर “IMPORTANT EVENTS AND DATES” लिंक पर जाएं।
  3. अब “Bihar State Health Society SHSB Community Health Officer CHO Recruitment 2022 Online Form” लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब “Registration” लिंक पर क्लिक करें।
  5. यहां मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज कर के रजिस्ट्रेशन करें।
  6. इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना Application Form भरें।
  7. अब मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  8. इसके बाद अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  9. एक बार एपने फॉर्म को Verify करें फिर “Submit” पर क्लिक करें।
  10. अंत में फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य केे लिए इसका Print Out निकलवा लें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here