Railway Recruitment Cell 2022 में निकाली गई बंपर भर्तियां, यहां देखें डिटेल्स

0
1025
Railway Recruitment Cell 2022
Railway Recruitment Cell 2022

Railway Recruitment Cell 2022: Railway Recruitment Cell, Central Railway (RRC CR) में 2,422 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अधिसूचना 14 जनवरी, 2022 को जारी की गई थी जिसके अनुसार, “Fitter, Welder, Carpainter, Tailor, Electrician, Machinist, Turner, Laboratory Assistant समेत कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए गए है। इच्छुक उम्मीदवार Central Railway की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दन सकते हैं।

RRB NTPC CBT Exam

Railway Recruitment Cell 2022 Eligibility Criteria

Educational Qualification

उम्मीदवारों ने न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं उतीर्ण की हो या इसके समकक्ष 12वीं उत्तीर्ण की होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास National Council For Vocational Training या State Council For Vocational Training का Provisional Certificate या National Trade Certificate होगा तभी उम्मीदवार को योग्य माना जाएगा।

Railway Recruitment Board

Age Limit

आवेदन करने के लिए General Category के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष हानी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष होनी चाहिए। आयु का निर्धारण 17 जनवरी, 2022 के अनुसार किया जाएगा। वहीं OBC वर्ग को 3 साल और SC तथा ST
को 5 साल की छूट दी जाएगी।

application

Railway Recruitment Cell 2022 Application Fees

सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

Railway Recruitment Cell 2022 Selection Process

आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट 10वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत + IIT Trade के अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा।

Railway earned from canceled tickets earned about 14 arab rupees

Railway Recruitment Cell 2022 में कैसे अप्लाई करें

चरण-1 सबसे पहले उम्मीदवार रेलवे की को आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com पर जाएं।
चरण-2 इसके बाद उम्मीदवारों को RRC/CR वेबसाइट पर Login करना होगा और अपनी सभी Personal Details भरनी होगी।
चरण-3 अब अपना आवेजन शुल्क का भुगतान करना होगा।
चरण-4 इसके बाद उम्मीदवार अपना फॉर्म जमा करें।
चरण-5 अंत में अपे फॉर्म को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका Print Out निकलवा लें।
NOTE: RRB Cell के सभी Latest Updates के लिए फॉर्म में दिए गए Email-ID और RRB की Official Website पर भी नजर रखें।

Railway Recruitment Cell 2022 Vacancy Details

Regional ClusterPost
Mumbai ClusterAround 1650
Bhusawal ClusterAround 410
Pune ClusterAround 150
Nagpur ClusterAround 110
Solapur ClusterAround 100

यह भी पढ़ें:

Central Railway Recruitment 2022: रेलवे में निकली भर्तियां, Interview से होगा चयन

South Eastern Railway Recruitment 2022 के लिए भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here