Odisha NEET UG Counselling 2021 आज से शुरू, 21 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

0
325
Odisha NEET UG Counselling 2021
Odisha NEET UG Counselling 2021

Odisha NEET UG Counselling 2021 के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। OJEE NEET Round 1 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सुबह 10 बजे से चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जाकर 21 फरवरी को रात 11:59 बजे तक दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। Odisha NEET UG Counselling Round 2 का परिणाम 5 मार्च, 2022 को घोषित किया जाएगा और इसके बाद उम्मीदवार 8 मार्च से 11 मार्च, 2022 तक कॉलेजों में रिपोर्ट कर सकेंगे। Odisha NEET UG Counselling 2021 के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा।

download 2 1 1

Odisha NEET UG Counselling 2021 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

चरण 1.सबसे पहले OJEE की आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज “MBBS/BDS Counselling 2021” लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3.अब सभी आवश्यक जानकारियां दर्ज करें और Login करें।
चरण 4. इसके बाद अपने आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें।
चरण 5. अब मांगी गई जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
चरण 6. फार्म भरने के बाद अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
चरण 7. एक बार अपने फॉर्म को Verify करें और फिर जमा कर दें।
चरण 8. अंत में Odisha NEET UG Counselling 2021 फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका Print Out निकलवा लें।

online application

इन दस्तावेजों को रखें तैयार

लिस्ट में नाम आने के बाद कॉलजों में रिपोर्ट करते समय इन दस्तावेजों का ध्यान रखना होगा। Documents Verification के लिए सभी अपने ये दस्तावेज तैयार रखें।

  • NEET 2021 Scorecard
  • NEET 2021 Admit Card
  • Marksheet And Certificates Of Class 10
  • Marksheet And Certificates Of Class 12
  • Domicile Certificate (if applicable)
  • Caste/Community Certificate (if applicable)
  • PwD Certificate (if applicable)

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here