Nursery Admission 2023-24 के लिए दूसरी लिस्‍ट होगी जारी, EWS श्रेणी के लिए आवेदन 10 फरवरी से होंगे शुरू

Nursery Admission 2023-24 : करीब 1700 से अधिक निजी स्‍कूलों में करीब सवा लाख सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है। आज चयनित बच्‍चों की दूसरी सूची जारी होने के साथ ही प्रतीक्षा सूची भी जारी होगी।

0
109
Nursery Admission 2023-24 ki top news
Nursery Admission 2023-24 ki top news

Nursery Admission 2023-24: राजधानी दिल्‍ली के निजी स्‍कूलों में नर्सरी में दाखिले को लेकर दौड़ जारी है।सत्र 2023-24 में नर्सरी से लेकर पहली कक्षा की सामान्‍य सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया अभी जारी है।जानकारी के अनुसार अब स्‍कूलों में केवल 30 फीसदी ही सीटें शेष हैं।सोमवार यानी आज चयनित छात्रों की दूसरी सूची जारी की जाएगी।

हालांकि कुछ स्‍कूल ऐसे भी हैं जहां सीटें फुल हो जाने के बाद आज दूसरी सूची जारी नहीं की जाएगी।ध्‍यान योग्‍य है कि ईडब्‍ल्‍यूएस और दिव्‍यांग श्रेणी की सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया आगामी 10 फरवरी से शुरू होने जा रही है।

Nursery Admission 2023-24 top news
Nursery Admission 2023-24

Nursery Admission 2023-24 : ईडब्‍ल्‍यूएस सीटों पर दाखिला प्रक्रिया 10 फरवरी से

Nursery Admission 2023-24: शिक्षा निदेशालय के अनुसार निजी स्‍कूलों में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में कमजोर आर्थिक वर्ग यानी ईडब्‍ल्‍यूएस और दिव्‍यांग श्रेणी की सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया आगामी 10 फरवरी से शुरू होने जा रही है।जानकारी के अनुसार निदेशालय की वेबसाइटwww.edudel.nic.in पर आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन की अंतिम तारीख 25 फरवरी है। इसके तहत पहला कंप्‍यूटराइज्‍ड ऑनलाइन ड्रॉ 3 मार्च को निकाला जाएगा। मालूम हो कि दाखिले के लिए निजी स्‍कूलों में करीब 25 फीसदी सीटें आरक्षित हैं। इनमें से 22 फीसदी सीटें ईडब्‍ल्‍यूएस डीजी वर्ग और 3 फीसदी सीटें दिव्‍यांग श्रेणी के बच्‍चों के लिए हैं।

Nursery Admission 2023-24 : दाखिले संबंधी दिक्‍कत यहां करें दूर

Nursery Admission 2023 top news
Nursery Admission 2023 top news

करीब 1700 से अधिक निजी स्‍कूलों में करीब सवा लाख सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है। आज चयनित बच्‍चों की दूसरी सूची जारी होने के साथ ही प्रतीक्षा सूची भी जारी होगी।8 से 14 फरवरी के बीच अभिभावकों की सूची संबंधी समस्‍याओं का समाधान किया जाएगा।

दाखिले संबंधी किसी प्रकार की समस्‍या के समाधान के लिए दिल्‍ली सरकार ने हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया है। 8800355192 और 9818154069 पर कॉल हर दुविधा एवं प्रश्‍नों के उत्‍तर प्राप्‍त कर सकते हैं। ध्‍यान दें कि इन नंबरों पर सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here