Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों ने कॉपी में लिखी अजीबो-गरीब बातें, पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान

0
263
Bihar Board 10th Result
Bihar Board 10th Result

Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी होने से थोड़ी देर पहले कुछ छात्रों की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, इन बच्चों ने अपने कॉपी में ऐसे-ऐसे जवाब दिए हैं जिन्हें देखकर आप हैरान हो जाएंगे।

Coffee Tutorial YouTube Thumbnail 19 2

Bihar Board 10th Result: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कॉपियां

12वीं के एक छात्र ने साइंस के प्रश्न के उत्तर में गाना लिखा, चांद वाला मुखड़ा लेके चलो ना बाजार में, एक पागल प्रेमी हो गया घायल तेरे प्यार में, अरे मेकअप वाला मुखड़ा लेके ना चलो बाजार में।

Bihar Board 10th Result: एक छात्रा ने अपने सर के लिए लिखा मैसेज

एक छात्र ने उत्तर में लिखा है कि सेवा में श्रीमान सर, मेरा सादर प्रणाम है। आप जो कॉपी देख रहे हैं, वह बहुत महान है। मुझे विश्वास है कि आप मुझे बहुत नंबर देंगे, आप पर मुझे पूरा विश्वास है। नमस्ते सर, I Love You सर जी।

509b8631 a11b 4f56 bffd a7be007f273a1648685770084 1648692115

Bihar Board 10th Result: छात्रा ने अपनी सभी आंसर शीट में लिखी है एप्लीकेशन

छात्रा ने अपनी आंसर शीट में लिखा कि, मैं वैसी विद्यार्थी नहीं हूं जो नंबर लेने के लिए कॉपी में पैसे या फोन नंबर दें। यह गलत है, मैंने हमेशा ही इसका विरोध किया है। मैं अपने बल पर मार्क्स लाऊंगी। But I Am A Big Problem, इसलिए मैं हर आंसर शीट में एप्लीकेशन लिख रही हूं।’ कोरोना काल द्वारा बिगड़ी हुई पारिवारिक स्थिति के संबंध में इस छात्रा ने सभी अंसर शीट में एप्लीकेशन लिखी है।

Bihar Board 10th Result: विद्यार्थी ने की इमोशनल ब्लैकमेल करने की कोशिश

एक छात्रों ने अपनी आंसर शीट में इमोशनल ब्लैकमेल करने वाली बात लिख दी। दरअसल, छात्रा ने लिखा की मैं तो पढ़ाई कर ही रही हूं लेकिन अगर आप अच्छे नंबर दे दीजिएगा, तभी आपकी बेटी आगे बढ़ेगी। इस कॉपी में लिखा है कि मैं सरिता कुमारी आपकी आभारी रहूंगी।

8ab3dfe7 7044 42c6 bec7 2a834ca7856f1648685794068 1648692355

Bihar Board 10th Result: छात्रों ने दिए अजीब बहाने

कक्षा 10वीं के एक विद्यार्थी ने लिखा है कि मेरी तबीयत खराब थी, मेरे हाथ में ठंड लग गई थी। कम से कम 20 नंबर दे दें, सर हम बहुत गरीब हैं। वहीं, एक विद्यार्थी ने लिखा है कि हर जगह लॉकडाउन की वजह से स्कूल और कोचिंग बंद थे, जिसके कारण पढ़ाई नहीं हो पाई है इसलिए आपसे आग्रह है कि इस कॉपी में अच्छा नंबर दे दीजिए।

संबंधित खबरें:

BSEB Board Exam 2022: छात्रों की आंसर शीट में लिखी हैं अजीबो-गरीब बातें, छात्रा ने अपने शिक्षक के सामने रख दिया शादी का प्रस्ताव

Bihar Board Class 10th Result Live Updates: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, टॉपर्स की लिस्ट में लड़कियों ने मारी बाजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here