NPTEL 2022 सत्र में जोड़े गए नए Course, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

0
320
NPTEL 2022 Program
NPTEL 2022 Program

NPTEL 2022: National Programme On Technology Enhanced Learning (NPTEL) के लिए सभी IIT और IISc ने 593 Courses में एडमिशन के लिए आवेदन जारी कर दिए हैं। इन Courses के अंतर्गत Engineering, Science, Management, Humanities और Social Science के विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी। इन विषयों के Online Certification Courses का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। जो भी छात्र इसमें एडमिशन के लिए आवेदन देना चाहते है वे SWAYAM की आधिकारिक वेबसाइट swayam.gov.in पर जाकर 31 जनवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BzA7XnJacpG4AAAAAElFTkSuQmCC

NPTEL 2022 में जोड़े गए नए विषय

इसमें काफी महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान दिया जाता है। जैसे Data Science For Engineers, Electrical Vehicles आदि साथ ही कई Programming Courses भी कराए जाएंगे जैसे Python, Java, C and C++ आदि। सत्र 2022 में इनमें और भी कई नए विषयों को जोड़ा गया है। इसमें Hindustani Music, Multidisciplinary Courses (Research Methodology For Students in Research), Basic Courses In Ornithology, Oral Biology For Students In Dental Studies, Block-Chain And Its Applications, Online Privacy आदि।

Z

NPTEL 2022 Eligibility Criteria

इन ऑनलाइन कोर्स के लिए किसी भी उम्र या किसी भी वर्ग के व्यक्ति आवेदन कर सकता है। छात्र NPTEL के Video Lectures, Assignments, Live Interactive Sessions आदि में भाग लेकर अपने रुचि के अनुसार विषयों को विचार-विमर्श कर अपने Doubts को क्लियर कर सकता है। इसमें भाग लेने की कोई आयु सीमा नहीं है।

8h8RyP8D5y89OezfXiMAAAAASUVORK5CYII=
NPTEL

Internship Certificate की भी सुविधा

NPTEL के अनुसार NPTEL Courses में 1.58 करोड़ से भी अधिक छात्र हिस्सा लेते हैं। साथ ही पिछले साल लगभग 1.2 लाख छात्रों को बिनी परीक्षा शुल्क के भी Certificate मुहैया कराया गया था।
NPTEL Programme में IITs के द्वारा भी Certificate लेने का मौका दिया जाता है लेकिन इसमें छात्र को परीक्षा शुल्क देना होगा और परीक्षा के दिन निर्धारित किए गए 150 परीक्षा केन्द्रों में से एक केन्द्र पर उपस्थित होना होगा।

यह भी पढ़ें:

NHM Recruitment 2022 में निकली भर्तियां, यहां से करें आवेदन

Indian Coast Guard Recruitment के तहत निकली 96 भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here