SGPGI Recruitment 2022 में Grade-C के लिए करें आवेदन, 14 फरवरी है आखिरी तारीख

0
904
SGPGI Recruitment 2022
SGPGI Recruitment 2022

SGPGI Recruitment 2022: Sanjay Gandhi Postgraduate Institute Of Medical Sciences (SGPGI) ने कई पदों के लिए आवेदन जारी किया है। इसमें Medical Physicist, Tutor और Technical Officer सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 14 फरवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

wcbf3M9dag4iwAAAABJRU5ErkJggg==

SGPGI Recruitment 2022 Eligibility Criteria

Educational Qualification

Junior Engineer, HouseKeeper, Pharmacist और Tutor पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में Diploma Degree होनी चाहिए। वहीं, अन्य पदों के लिए Master Degree होना आवश्यक है। हालांकि, सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसकी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

education

Age Limit

इन पदों पर भर्ती के लिए अनारक्षित उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

SGPGI Recruitment 2022 Application Fees

SGPGI Recruitment 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा जो की वर्गों के आधार पर वर्गीकृत किया गया है। इसके लिए General, OBC और EWS Category के उम्मीदवारों को 1,180 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, SC/ ST Category के उम्मीदवारों को 708 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

application

SGPGI Recruitment 2022 Vacancy Details

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 165 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें Grade I, II, III तीनों के लिए आवेदन जारी किए गए है।

PostVacancy
Medical Physicist3
Tutor8
Technical Officer 3
Assistant Dietitian 6
Pharmacist Grade III 14
Physiotherapist Grade I11
Housekeeper Grade II 3
Receptionist 18
Junior Engineer 17
Data Entry Operator 14
Store Keeper Cum Purchase Assistant 15
Personal Assistant 10
Stenographer22
Driver 10

यह भी पढ़ें:

RSMSSB APRO Recruitment की परीक्षा 24 अप्रैल को होगी आयोजित, यहां देखें संशोधित नोटिफिकेशन

UPPSC 2022 Nurse Staff: स्टाफ नर्स पदों पर 500 भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here