NEET MDS 2022 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, यहां जाने डिटेल्स

0
883
NEET PG 2022 Result: नीट पीजी का रिजल्ट 10 दिनों में जारी, ऐसे करें चेक
NEET PG 2022 Result: नीट पीजी का रिजल्ट 10 दिनों में जारी, ऐसे करें चेक

NEET MDS 2022 Exam के लिए 04 जनवरी, 2022 से Registration शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार NBE की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी, 2022 है। Latest Update के लिए NBE की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

treatment Will be in mountainous areas 421 doctors will be appointed e1644043919119

NEET MDS 2022 की परीक्षा मार्च में होगी आयोजित

National Board Of Examination In Medical Sciences (NBEMS) की ओर से, 06 मार्च को NEET MDS 2022 परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी, 2022 है। NEET की Computer Based परीक्षा आयोजित की जाएगी। नीट एमडीएस 2022 परीक्षा का परिणाम भी 21 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

Rajasthan Nursing Exam

NEET MDS 2022 Eligibility Criteria

  • अभ्यर्थी की आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी के पास DCI द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से Bachelor Of Dental Care Surgery (BDS) होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी को Dental Council Of India (DCI) या State Dental Council (SDC) में Registered होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी ने 31 मार्च, 2022 को या उससे पहले 12 महीने का अनिवार्य Rotary Internship किया हो।

NEET MDS 2022 Application Fee

नीट एमडीएस में General/ OBC को 4,425 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। SC, ST, PwD श्रेणी के अभ्यर्थियों को 3,245 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।

application

ऐसे करें नीट एमडीएस 2022 में आवेदन

  • चरण-1 NBE की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
  • चरण-2 होम पेज पर “NEET MDS” पर क्लिक करें और “2022” के लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण-3 अब अपने Details भरकर Registration करें।
  • चरण-4 अपना Application Form भरें और सभी Documents अपलोड करें।
  • चरण-5 अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • चरण-6 Form को Verify करें और “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • चरण-7 अंत में अपना Application Form डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसकी Printout निकाल लें।

नीट एमडीएस 2022 के लिए जरूरी दस्तावेज

  • Aadhar Card
  • Driving License
  • PAN Card
  • Passport
  • Voter ID Card
Aadhar Card

नीट एमडीएस 2022 की मुख्य तारीखें

EventDate
Notification04-Jan-2022
Online registration starts04-Jan-2022 (3 pm onwards)
Last date to submit application form24-Jan-2022 (11:55 pm)
Application correction window28-Jan-2022 to 31-Jan-2022
Final Edit window to open12-Feb-2022 to 15-Feb-2022
Release of admit card01-Mar-2022
Exam day06-Mar-2022
Announcement of resultBy 21-Mar-2022
Release date for 50% AIQ seats merit listTo Be Announced
Counseling To Be Announced

यह भी पढ़ें:

UKSSSC ने निकाली विभिन्न पदों पर 1,000 से अधिक भर्तियां, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Rajasthan NEET 2021: Rajasthan NEET Counselling की आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here