SEBI में निकली 300 से अधिक भर्तियां, जल्द करें आवेदन

0
357
SEBI Grade A Exam Analysis
SEBI Grade A Exam Analysis

सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। Security Exchange Board Of India (SEBI) ने Grade-A के ऑफिसर पद पर 120 भर्तियां निकाली है। इसमें General Stream, Legal Stream, Information Technology, Research Stream और State Language Stream के लिए Assistant Manager पद के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 24 जनवरी तक Online आवेदन कर सकते हैं।

9k=

SEBI Eligibility Criteria

Educational Qualification

General Stream:- उम्मीदवार ने किसी भी विषय में Master Degree, Graduate Degree In Law, किसी मान्यता प्राप्त University से Engineering Graduation Degree, CA/CFA/CS/CWA किया होना चाहिए।

Legal Stream:- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से Law में Graduation Degree होनी चाहिए।

Information Technology Stream:- उम्मीदवार को Engineering में Graduation Degree, Electrical/Electronics/ Electronics And Communication/ Information Technology/ Computer Science Or Post Graduate In Computer Application/ Post Graduated In Information Technology होना चाहिए।

Research Stream:- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से Statistics/ Economics/ Commerce/ Commerce Business Administration (Finance) / Business Administration में Master’s degree हासिल की हो।

OIP.FnznslyOXB7tyclKgEKAXgHaEK?w=298&h=180&c=7&r=0&o=5&dpr=1.1&pid=1

Age Limit

इन पदों पर भर्ति के लिए उम्मीदवार की आयु 31 दिसंबर, 2022 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

SEBI Application Fee

भर्ती के लिए General, OBC और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 हजार रुपए का आवेदन शुल्क जेना होगा। SC, ST और PwD वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

online application

SEBI में ऐसे करें आवेदन

  • चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर जाएं।
  • चरण 2: अब “SEBI RECRUITMENT EXERCISE -RECRUITMENT OF OFFICER GRADE A (ASSISTANT MANAGER) -2022” पर क्लिक करें।
  • चरण 3: इसके बाद “Apply Online” पर क्लिक करें।
  • चरण 4: अब “Clck Here For New Registration” पर क्लिक करें।
  • चरण 5: इसमें अपना Name, Contact details और Email-ID भरें। इसके बाद आपका Registration Number और Password Generate हो जाएगा।
  • चरण 6: अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां भरें और अपनी Photo, Signature और Left Thumb Impression की Scan Copy के साथ अपने Documents अपलोड करें।
  • चरण 7: सभी जानकारियों को पुरा करने के बाद Application Fee Submit करें।
  • चरण 8: इसके साथ ही आपका Application Form Submit करें।
  • चरण 9: अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका Printout निकलवा लें।

Vacancy

Security Exchange Board Of India में Grade-A Officer के कुल 120 पदों पर भर्तीयां निकली है।

General Stream में 80 पद

CategoryVacancy
General32
OBC22
SC11
ST7
EWS8

Legal Stream में 16 पद

CategoryVacancy
General11
OBC2
SC1
ST1
EWS1

Information Technology Stream में 14 पद

CategoryVacancy
General4
OBC2
SC3
ST3
EWS1

Research Stream में 7 पद

CategoryVacancy
General4
OBC2
SC1

Regional/ State Language Stream में 3 पद

CategoryVacancy
General2
OBC1

SEBI Recruitment से जुड़ी मुख्य तारीखें

EventsDates
Grade A 2022 Notification5 January, 2022
Apply Online 2022 Starting Date5 January, 2022
Last Date of Apply Online24 January, 2022
Admit CardTo Be Notified
Phase-I Online Examination20 February, 2022
Phase-II Online Examination20 March, 2022
Grade A InterviewTo Be Notified

SEBI Recruitment Notification

यह भी पढ़ें:

SI Recruitment 2021: बिना आवेदन शुल्क के करें अप्लाई, 320 पदों पर होगी नियुक्ति

Prasar Bharti Recruitment 2022: विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां, 20 जनवरी है Last Date

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here