NCHM JEE 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 3 मई तक कर सकते हैं Apply

0
378
NCHM JEE 2022
NCHM JEE 2022

NCHM JEE 2022: Institute of Hotel Management (IHM) Ranchi, Pusa, New Delhi आदि में छात्रों के लिए एडमिशन पाने का बेहतरीन मौका है। जो उम्मीदवार Hotel Management में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए Joint Entrance Examination के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को 78 सरकारी और प्राइवेट Hotel Management Institute में Bsc. In Hospitality And Hotel Administration Course में एडमिशन ले पाते हैं। शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 3 मई, 2022 है।

Screenshot 2022 02 11 152732

NCHM JEE 2022 Eligibility Criteria

इस प्रवेश परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास या उसके समकक्ष होना चाहिए।

NCHM JEE 2022 Age Limit

इसके लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जुलाई, 2022 के अनुसार होगी। इसमें General, OBC और EWS वर्ग के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 25 साल निर्धारित की गई है। वहीं, ST, SC व PwD वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल है।

application

NCHM JEE 2022 Application Fees

इस प्रवेश परीक्षा के लिए General और OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। वहीं, EWS अभ्यर्थियों के लिए 700 रुपये है। SC, ST और PwD वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 450 रुपये और Third Gender के लिए परीक्षा शुल्क 450 रुपये निर्धारित की गई है।

NCHM JEE 2022 Exam Pattern

IHM JEE, 2022 के लिए Entrance Exam का आयोजन 28 मई, 2022 को किया जाएगा। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। इसमें कुल 200 अंकों की प्रश्न होंगे जिसमें Numerical Ability And Analytical Aptitude, Reasoning And Logical Deduction, General Knowledge And Current Affairs, English Language And Aptitude For Service Sector विषय शामिल होंगे।

SSC CGL 2022 Exam

जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

इस Entrance Exam में उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को Institute of Hotel Management (IHM) Ranchi, Pusa, New Delhi, Kolkata Bhubaneshwar आदि में दाखिला मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.ac.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या Ranchi IHM की आधिकारिक वेबसाइट ihmranchi.in और कार्यालय नंबर 916233688 और 9162724666 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

संबंधित खबरें:

NEET PG Exam 2022: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टाली परीक्षा, SC भी आज करेगा सुनवाई

UPSC CS Exam 2022 का Application Form आज होगा जारी, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

https://www.youtube.com/watch?v=IKm6cE2d_ZU

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here