NCHM JEE 2022 परीक्षा की गई स्थगित, यहां जानें परीक्षा की नई तारीख

0
395
NCHM JEE 2022
NCHM JEE 2022

NCHM JEE 2022: National Testing Agency (NTA) की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें सूचित किया गया है कि National Council Of Hotel Management Joint Entrance Examination (NCHM JEE) 2022 को स्थगित कर दिया है। साथ ही NTA ने परीक्षा की नई तारीख भी घोषित कर दी है। जारी की गयी नई अधिसूचना के अनुसार अब परीक्षा 18 जून, 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Rajasthan Patewari Recruitment Exam 2021 e1643097829491

NCHM JEE 2022 Eligibility Criteria

इस प्रवेश परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास या उसके समकक्ष होना चाहिए।

NCHM JEE 2022 Age Limit

इसके लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 जुलाई, 2022 के अनुसार होगी। इसमें General, OBC और EWS वर्ग के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 25 साल निर्धारित की गई है। वहीं, ST, SC व PwD वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल है।

application

NCHM JEE 2022 Application Fees

इस प्रवेश परीक्षा के लिए General और OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। वहीं, EWS अभ्यर्थियों के लिए 700 रुपये है। SC, ST और PwD वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 450 रुपये और Third Gender के लिए परीक्षा शुल्क 450 रुपये निर्धारित किया गया है।

online application

NCHM JEE 2022 कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘Register Here For NCHM JEE 2022’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज करें।
  • इसके बाद मांगे जा रहे सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एक बार अपने फॉर्म को जांच लें और फिर सबमिट कर दें।
  • अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका Print Out निकलवा लें।

जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

इस Entrance Exam में उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को Institute of Hotel Management (IHM) Ranchi, Pusa, New Delhi, Kolkata Bhubaneshwar आदि में दाखिला मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.ac.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या Ranchi IHM की आधिकारिक वेबसाइट ihmranchi.in और कार्यालय नंबर 916233688 और 9162724666 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

संबंधित खबरें:

GATE 2022 Score Card: IIT Kharagpur की ओर से जारी हुआ स्कोरकार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

RAS Mains Exam 2021 की दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का सोमवार को होगा आयोजन, सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा नियम सख्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here