National Institutional Ranking FrameWork की लिस्‍ट जारी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु को मिली टॉप रैंक

National Institutional Ranking FrameWork गौरतलब है कि नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग की शुरुआत साल 2016 में हुई थी।उस दौरान रैंकिंग के लिए करीब 3 हजार से ज्यादा संस्थानों ने भाग लिया था।ये संख्‍या अब बढ़कर करीब 8 हजार के पार पहुंच गई है।

0
58
National Institutional Ranking FrameWork list news
National Institutional Ranking FrameWork

National Institutional Ranking FrameWork: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की ओर से सोमवार को विश्‍वविद्यालयों को लेकर एक रैंकिंग लिस्‍ट जारी की गई। शिक्षा और विदेश राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह की तरफ से जारी ये रैंकिंग आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर मौजूद ह। लिस्‍ट में ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो आईआईटी मद्रास नंबर टॉप पॅाजीशन पर है। यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु ने बाजी मारी है।

IIT Madras min

National Institutional Ranking FrameWork : रैंकिंग की शुरुआत साल 2016 में हुई

National Institutional Ranking Framework:गौरतलब है कि नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग की शुरुआत साल 2016 में हुई थी।उस दौरान रैंकिंग के लिए करीब 3 हजार से ज्यादा संस्थानों ने भाग लिया था।ये संख्‍या अब बढ़कर करीब 8 हजार के पार पहुंच गई है। इस साल टॉप यूनिवर्सिटी की जारी सूची में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु नंबर 1 पर आया है।दूसरे स्थान पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली ने अपनी जगह बनाई है। तीसरे स्थान पर जामिया मिलिए इस्लामिया, नई दिल्ली काबिज है।

यूनिवर्सिटी रैंकिंग में चौथे स्थान पर जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता है। पांचवें स्थान पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय रहा है। छठा स्थान मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन मणिपाल को हासिल हुआ। सातवें नंबर पर अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर है। वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वेल्लोर आठवें स्थान पर रहा। जबकि इस साल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिंग में 9वें नंबर पर है और यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद 10वें स्थान पर है।

National Institutional Ranking FrameWork : टॉप 10 की रैंकिंग में 3 निजी विश्वविद्यालय

National Institutional Ranking FrameWork : यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इस साल टॉप 10 में 3 निजी विश्वविद्यालय रहे हैं। जोकि अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर, मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन मणिपाल और वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वेल्लोर हैं। अमृता विश्व विद्यापीठम और मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन पिछले वर्ष की रैंकिंग में भी टॉप 10 में थे जबकि वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने इस बार टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here