MPPEB Recruitment 2022: सब इंस्पेक्टर समेत 3,000 से अधिक रिक्त पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें Eligibility Criteria

0
332
MPPEB Recruitment 2022
MPPEB Recruitment 2022

MPPEB Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने ग्रुप-3 के रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा सब इंजीनियर और अन्य रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर 09 अप्रैल, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 3,435 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

download 4 1

MPPEB Recruitment: Eligibility Criteria

सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में अपनी योग्यता के अनुसार रिक्त पद के लिए आवेदन कर सकता है।

education
education

MPPEB Recruitment 2022: Age Limit

MPPEB द्वारा जारी किए गए रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई हैं। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

application

MPPEB Recruitment 2022: Application Fees

जारी किए गए रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 560 रुपये आवोदन शुल्क देना होगा। वहीं, मध्य प्रदेश के निवासी एससी / एसटी / ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 310 रुपये होगा। 

MPPEB Recruitment 2022: Important Dates

  • रजिस्ट्रेशन की शुरूआती तारीख – 09 अप्रैल, 2022
  • रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख – 23 अप्रैल, 2022
  • आवेदन पत्र में सुधार की आखिरी तारीख – 28 अप्रैल, 2022
  • परीक्षा की तारीख – 06 जून, 2022
online application

MPPEB Recruitment 2022 में ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां आवेदन पत्र में मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज करें।
  • मांगे जा रहे जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी और साथ ही फोटो और हस्ताक्षर का स्कैन अपलोड करें।
  • अब अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एक बार अपने फॉर्म को जांच लें और फिर सबमिट कर दें।
  • अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंट आउट निकलवा लें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here