Indian Army Recruitment 2022: बिना परीक्षा किया जाएगा चयन, यहां जाने भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां

0
405
Indian Army Recruitment 2022
Indian Army Recruitment 2022

Indian Army Recruitment 2022: भारतीय थल सेना में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। भारतीय सेना द्वारा शॉर्ट सर्विस कमीशन के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस आवेदन प्रक्रिया द्वारा कुल 191 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना के आधिकारिक भर्ती पोर्टल joinindianarmy.nic.in पर जाकर 6 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

8wz+8Of4HtWOk3TPEz2gAAAAASUVORK5CYII=

Indian Army Recruitment 2022 Educational Qualification

भारतीय सेना के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सम्बन्धित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री हासिल की होनी चाहिए। जो उम्मीदवार अपनी डिग्री के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे हैं वो भी आवेदन कर सकते हैं।

Indian Army Recruitment 2022 Age Limit

शॉर्ट सर्विस कमीशन के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अक्टूबर, 2022 के अनुसार की जाएगी। इस पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 29 वर्ष होनी चाहिए।

Indian Army Recruitment 2022 Selection Process

Service Selection Board (SSB) द्वारा उम्मीदवारों का चयन पांच दिन चलने वाले इंटरव्यू प्रॉसेस के आधार पर किया जाएगा। इस इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को क्वालिफाईंग डिग्री मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मेरिट के अनुसार एसएसबी के लिए बुलाया जाएगा और इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाएंगे। इसके बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

Indian Army Recruitment 2022 ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, “Officer Entry Apply/Login” पर जाएं और “Registration” पर क्लिक करें।
  • अब जानकारी भर के अपना Login ID बनाएं।
  • इसके बाद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें और फिर “Apply Online” पर क्लिक करें।
  • अब एप्लिकेशन फॉर्म में मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज करें।
  • मांगे जा रहे सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करें।
  • एक बार अपने फॉर्म को Verify करें और फिर Submit पर क्लिक करें।
  • अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका Printout निकलवा लें।

संबंधित खबरें:

TNUSRB SI Recruitment: सब इंस्पेक्टर के 444 पदों पर भर्तियां, फिजिकल टेस्ट के बाद होगा चयन

Baroda UP Bank में अप्रेंटिस के 250 पदों पर निकली भर्तियां, 15 मार्च तक करें अप्लाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here