DU के कॉलेज अभी भी रहेंगे बंद, यूनिवर्सिटी ने नोटिस जारी कर दी जानकारी

0
460
Delhi University ने बदला P.hD का नियम, अब ऑनलाइन मोड में जमा होंगे थीसिस; पोर्टल लॉन्च
Delhi University ने बदला P.hD का नियम, अब ऑनलाइन मोड में जमा होंगे थीसिस; पोर्टल लॉन्च

4 फरवरी को DDMA की बैठक में दिल्ली के सभी स्कूलों और कॉलेजों को दोबारा खोलने का फैसला लिया गया है। लेकिन, DU के कॉलेज अभी भी बंद रहेंगे। DU ने इस बात की घोषणा करते हुए एक अधिसूचना जारी की है। दिल्ली सरकार द्वारा सभी स्कूलों और कॉलेजों को खोलने की मंजूरी देने के बाद भी दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस में छात्रों को आने की अनुमति नहीं रहेगी, इनकी कक्षाएं अभी भी ऑनलाइन मोड में ही जारी रहेंगी।

Delhi University

DU ने अधिसूचना जारी कर दी जानकारी

DU के Registrar Office की ओर से अधिसूचना जारी कर यह निर्देश दिए गए हैं। डीयू प्रशासन का कहना है कि स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही ऑफलाइन कक्षाओं को दोबारा शुरू करने पर कोई फैसला लिया जाएगा। विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को जब भी खोला जाएगा, उसके 15 दिन पहले सभी छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा।

delhi university 61fd2b1448110

अगले हफ्ते खुलेंगे सभी शिक्षण संस्थान

DDMA की बैठक में कोरोना के सुधरते हालातों को देखते हुए 7 फरवरी से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल और सभी कोचिंग सेन्टर को खोलने की अनुमति दे दी गई है। साथ ही, DDMA के आदेशानुसार दिल्ली के सभी कॉलेजों को भी सोमवार से खोला जा सकेगा। वहीं, कक्षा नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाएं 14 फरवरी से शुरू की जाएंगी। सभी स्कूलों को आदेश दिए गए हैं कि कोरोना गाइडलाइन्स को पालन करना होगा और साथ ही, सभी शिक्षकों का Fully Vaccinated होना भी अनिवार्य है।

school
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक रूप से किया गया है।

इन नियमों के साथ खुलेंगे Delhi School

  • सभी छात्रों को स्कूल में Physical Classes अटेंड करने के लिए अभिभावकों द्वारा Sign किया हुआ NOC ले जाना अनिवार्य होगा।
  • स्कूल जाकर Physical Classes अटेंड करना अनिवार्य नहीं होगा, Online Classes पहले की तरह चलती रहेंगी।
  • स्कूल परिसर में सभी छात्रों के लिए Mask या Face Cover लगा कर रखना होगा और Social Distancing का भी पालन करना होगा।
  • स्कूलों को Thermal Scanning का इंतजाम करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

संबंधित खबरें:

Delhi COVID Guidelines: 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, हटाए गए कई प्रतिबंध

Delhi Nursery Admission 2022-23 की पहली सूची आज होगी जारी, अभिभावक तैयार रखें ये दस्तावेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here