दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 8 में स्वास्थ्य और योग विज्ञान को शामिल करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

Delhi High Court: दिल्ली के स्कूलों में कक्षा आठ तक के पाठ्यक्रम में स्वास्थ्य और योग विज्ञान को शामिल करने की का मामला विवादों से घिरता नजर आ रहा है।

0
137
Delhi High Court
Delhi High Court: डोर स्टेप राशन योजना पर लगी रोक

Delhi High Court: दिल्ली के स्कूलों में कक्षा आठ तक के पाठ्यक्रम में स्वास्थ्य और योग विज्ञान को शामिल करने का मामला विवादों से घिरता नजर आ रहा है। स्कूलों में कक्षा 8 तक के पाठ्यक्रम में स्वास्थ्य और योग विज्ञान को शामिल करने की मांग का मामला अब दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच चुका है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में केन्द्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही कोर्ट ने ये भी साफ कर दिया कि इस पर निर्णय लेना सरकार का काम है कोर्ट का नहीं।

Delhi High Court: इस मामले पर कोर्ट ने क्या कहा?

Delhi High Court: दिल्ली के स्कूलों में क्लास 8 में स्वास्थ्य और योग विज्ञान को शामिल करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट
Delhi High Court

दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने यह साफ किया कि यह नीतिगत मसला है। इस पर फैसला लेना सरकार का काम है। कोर्ट ने कहा कि यदि सरकार को सही लगता है तो सरकार इसे लागू करे। इस पर कोर्ट के आदेश की कोई जरूरत नहीं।

Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई थी याचिका

इस मुद्दे को उठाते हुए वकील अश्विनी उपाध्याय ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने अपनी याचिका में स्कूलों में स्वास्थ्य और योग विज्ञान को शामिल करने का समर्थन किया है। अश्विनी उपाध्याय ने कोर्ट में कहा कि स्वास्थ्य का अधिकार और शिक्षा का अधिकार एक दूसरे के पूरक है। राज्य का यह कर्तव्य है कि वह स्वास्थ्य और योग विज्ञान को 8वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा बनाए।

Delhi High Court: दिल्ली के स्कूलों में क्लास 8 में स्वास्थ्य और योग विज्ञान को शामिल करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट
Delhi High Court: दिल्ली के स्कूलों में क्लास 8 में स्वास्थ्य और योग विज्ञान को शामिल करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

उपाध्याय ने बच्चों के सर्वांगीण विकास और आरटीआई एक्ट 2009 का हवाला देते हुए कहा कि पहली से आठवीं कक्षा तक स्वास्थ्य और योग विज्ञान को अनिवार्य बनाना हर राज्य का कर्तव्य है। एक राज्य का मुख्य कर्तव्य अच्छे स्वास्थ्य के लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण करना होता है।

अपनी याचिका में उन्होंने ने कैलिफोर्निया की एक अदालत के फैसले का हवाला दिया है जिसमें कहा गया है कि योग एक धर्मनिरपेक्ष गतिविधि है।

Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई थी याचिका
Delhi High Court

आने वाले दिनों में सरकार के जवाब के बाद ये तय होगा कि स्कूलों ने कक्षा 8वीं तक के पाठ्यक्रम में स्वास्थ्य और योग विज्ञान को शामिल किया जाएगा या नहीं।

संबंधित खबरें :

UPTET 2021 Update: UPTET पास बीएड डिग्री धारकों को पात्रता प्रमाणपत्र जारी करने पर लगी रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here