Bihar News: बिहार में शिक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर उठा सवाल, मोबाइल की टॉर्च जलाकर परीक्षा देने को मजबूर हुए परीक्षार्थी

Bihar News: मुंगेर में छात्रों को स्नातक की परीक्षा के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां बिजली जाने के बाद यहां छात्रों ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में परीक्षा दी।

0
213
Bihar News: बिहार में शिक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर उठा सवाल, मोबाइल की टॉर्च जलाकर परीक्षा देने को मजबूर हुए परीक्षार्थी
Bihar News: बिहार में शिक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर उठा सवाल, मोबाइल की टॉर्च जलाकर परीक्षा देने को मजबूर हुए परीक्षार्थी

Bihar News: बिहार के मुंगेर से शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाला एक वीडिया सामने आया है। दरअसल, मुंगेर के डीजे कॉलेज में बीए ग्रेजुएशन की परीक्षा के दौरान लाइट चले जाने की वजह से परीक्षार्थियों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस परेशानी से जूझ रहे परीक्षार्थियों ने मौके की जरूरत को देखते हुए मोबाइल की टॉर्च जलाकर परीक्षा दी।

हालांकि, इससे सभी परीक्षार्थियों में नाराजगी है और वो लगातार बिहार की शिक्षा व्यवस्था की कड़ी निंदा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरडी एंड डीजे कॉलेज में जेआरएस कॉलेज के छात्रों का एग्जाम सेंटर पड़ा था। यहां स्नातक पार्ट I और II की सब्सिडी के इतिहास की परीक्षा चल रही थी तभी अचानक बारिश शुरू होने से बिजली चली गई।

Bihar News: कॉलेज प्रशासन ने नहीं दिया जवाब

इस बात को संज्ञान में लेते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक सदस्य ने कहा कि यूं तो मोबाइल परीक्षा हॉल में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित होता है तो यहां मोबाइल अंदर कैसे गए हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए कॉलेज ने पहले से व्यवस्था क्यों नहीं की थी, आखिर लाइट जाने पर जेनरेटर का इंतजाम क्यों नहीं किया गया। व्यवस्था को लेकर किए गए सवालों से घिरे कॉलेज के सेंटर सुपरिटेंडेंट ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है, अभी तक कारणों का पता नहीं लग पाया है।

exam v

Bihar News: परीक्षार्थियों ने की शिकायत

इस अंधेरे में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों में काफी गुस्सा भरा हुआ है। परीक्षार्थियों ने कहा कि आज इतिहास का पेपर था और इसमें सबसे ज्यादा लिखना पड़ता है। ऐसे में परीक्षा हॉल में लाइट न होने के कारण हमें बहुत ज्यादा परेशानी हुई है। जिनके पास फोन था उनको तो कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन जिनके पास नहीं था उन्होंने बस किसी तरह से परीक्षा में पास होने भर का लिखा है।

संबंधित खबरें:

Bihar News: पटना सिविल कोर्ट में लो-इंटेंसिटी ब्लास्ट, 1 कांस्टेबल घायल

Bihar News: समस्तीपुर के लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति, भोला टाकीज रेलवे गुमटी पर ROB निर्माण के लिए DPR तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here