नोटबंदी की वो त्रासदी याद आ जाती है जब किसी आदमी को दो हजार या पांच सौ के नोट को लेकर दुकान-दुकान भटकना पड़ता है। यह प्रश्न कई बार सामने आ चुका है कि आखिर इतने बड़े नोट की देश को क्या जरूरत? लेकिन अब जनता को इस समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाला है क्योंकि बाजार में जल्द ही 200 के नोट आने वाले हैं। बैंक ने 200 के नोट की छपाई भी शुरू कर दी है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, आरबीआई ने कुछ हफ्तों पहले 200 के नोट के छपाई के ऑर्डर दे दिए हैं और कुछ यूनिट्स में इसकी छपाई शुरू भी हो गई है।

जैसा कि सबको मालूम है कि नोटबंदी के बाद 500 और 2000 के नए नोट बाजार में आए थे और 1000 के नोटों को बंद करा दिया गया था। ऐसे में फुटकर की समस्या जनता के बीच हमेशा से रही है। सरकार और बैंक ने इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए 200 के नोट को छापने का संकेत दे दिया था जिसका क्रियान्वयन अब हो रहा है।

पहले इन नोटों को जुलाई में बाजार में आने की बात कही गई थी लेकिन लगता है कि इसमें कुछ महीनों का वक्त और लग जाए। हालांकि आरबीआई ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here