Share Market: कारोबार में आई तेजी, BSE Sensex 177 अंक उछला, Nifty 61 अंक मजबूत

0
334
Share Market
Share Market

कारोबार मेंशेयर बाजार में बुधवार का दिन कारोबारियों के लिए राहत भरा रहा। बीएसई सेंसेक्स में सुबह 10 बजे 57,465 के स्‍तर पर खुलते ही 164 अंक की तेजी देखी गई। एनएसई में लिस्‍टेड निफ्टी के कारोबार में 61 अंकों की तेजी आई। कारोबार में पिछले 3 दिनों से कारोबार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी।

मंगलवार को रूस और यूक्रेन के बीच विवाद के बाद वैश्विक बाजार से लेकर घरेलू कारोबार रफ्तार नहीं पकड़ सका। बाजार में बुधवार के सुबह शेयर में मजबूती दिखते ही कारोबारी और निवेशकों के चेहरे खिल उठे। अनुमान लगाया जा रहा है, कि धीरे-धीरे बाजार और ग्रोथ कर सकता है।

shri 23
BSE

आईटी, बैंक के कई शेयर हुए मजबूत

कल तक लाल निशान पर चमक रहे शेयर आज वापस हरे निशान पर नजर आ रहे हैं। इनमें आईटी, बैंक एवं रियल इस्‍टेट के शेयर प्रमुख हैं। कोटक, टाइटन, एशियनपेंट, एसबीआई, एचडीएफसी, इंडसइंड, पावरग्रिड, टैकेम और रिलांयस के शेयर में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखी। वहीं विप्रो, टीसीएस,एनटीपीसी, बजाज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर कुछ खास आगे नहीं बढ़े। ऐसे में ये सेंसेक्स के लाल निशान पर नजर आए।

सोना हुआ तेज, चांदी लुढ़की
घरेलू वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 10 रुपये मजबूत होकर 46,260 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी आज 64,300 रुपये किलोग्राम के भाव पर आ गई। कल के मुकाबले चांदी सरार्फा कारोबार में 100 रुपये नीचे लुढ़क गई।

gold new 3
Gold

महानगरों में सोने ताजा भाव प्रति 10 ग्राम
मुंबई 50,180
कोलकाता 50,180
चेन्‍नई 51,660
बेंगलुरु 51,180
अहमदाबाद 50,410
पटना 50,460
लखनऊ 50,560
राजस्‍थान 50,410

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here