Share Market: शेयर कारोबार में मंगलवार की सुबह हल्की तेजी देखी गई।सुबह 9.45 बजे बीएसई सेंसेक्स 178 अंक मजबूत हुआ वहीं निफ्टी में 61 अंकों की तेजी देखने को मिली।ग्लोबल मार्केट से मिले नतीजों के बाद घरेलू बाजार में कल से थोड़ा बदलाव देखने को मिला है।ग्लोबल मार्केट में डाओ जोन्स 497 अंक यानी 1.45 फीसदी फिसला है। S&P 500 में 1.54 फीसदी और नैस्डैक में 176 अंक यानी 1.58 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
डाओ जोन्स में गिरावट का कारण इंटरेस्ट रेट है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रेसिडेंट जिम बुलार्ड ने कहा कि अभी इंटरेस्ट रेट को लेकर रुख सख्त ही रहेगा। दूसरी तरफ चीन में कोरोना लॉकडाउन का विरोध तेज होने का असर साफ दिख रहा है।इससे ग्लोबल मंदी की आहट माना जा सकता है।
Share Market: ये शेयर हुए मजबूत
टाटा स्टील, टाइटन, आईसीआईसीआई, सनफार्मा, विप्रो, टीसीएस, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, आईटीसी, एचसीएल, कोटक, एमएंडएम हरे निशान पर चल रहे हैं। वहीं बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, पावरग्रिड, एसबीआई, रिलायंस, मारुति आदि लाल निशान पर बने हुए हैं।
Share Market: सोना और चांदी दोनों लुढ़के
सरार्फा कारोबार में आज सोना और चांदी दोनों धातुएं कमजोर बनी हैं। राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 48,610 रुपये है। इसके भाव में 100 रुपये की कमी आई है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 61,400 रुपये है।
संबंधित खबरें