Fuel Price: Petrol और डीजल की कीमतें स्थिर, यहां जानें अपने शहर का रेट ?

Fuel Price: ग्‍लोबल मार्केट में कच्चा तेल आज सुबह 110 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास चल रहा है। तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश भर में बीते एक महीने से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।

0
338
Fuel Price: Petrol rate today
Fuel Price

Fuel Price: पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजदू आज दोनों ईंधनों के दाम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। कच्चा तेल अब 113 डॉलर प्रति बैरल के पास बना हुआ है। तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश भर में बीते एक महीने से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।

Fuel Price
Fuel Price

दिल्‍ली में पेट्रोल अब भी 96.72 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 109.27 रुपये लीटर बिक रहा है। महंगे क्रूड ऑयल की वजह से देश की तेल कंपनियों पर कीमतों में बढ़ोतरी का काफी दबाव बना हुआ था, लेकिन दूसरी तरफ महंगाई की वजह से सरकार ने कुछ फैसले लिए जिससे फ्यूल प्राइस स्थिर बनी हुई है।

शनिवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल यानी कच्चे केल की कीमत कई दिनों से 115 डॉलर के नीचे बनी हुई है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि कीमते और नीचे आ सकती हैं। क्रूड ऑयल की स्थिर कीमतों के बीच आज सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज शनिवार को भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Fuel Price
Petrol Diesel Fuel Price List Today

इन शहरों में भी नए भाव जारी

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली 96.72 रुपये89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई109.27 रुपये 95.84 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई102.63 रुपये 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता106.03 रुपये 92.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा96.79 रुपये89.96 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ96.57 रुपये89.76 रुपये प्रति लीटर
पटना 107.24 रुपये79.74 रुपये प्रति लीटर
Fuel Price
Fuel Price

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

मालूम हो कि हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

संबंधित खबरें :

Fuel Price: Petrol और डीजल की कीमतें स्थिर, यहां जानें आपके शहर में क्‍या है रेट ?

Fuel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए अपने शहर का लेटेस्ट प्राइस

Fuel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर,जानें आपके शहर में क्‍या है रेट ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here