Sensex Today : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, 60 हजार के ऊपर खुला Sensex

0
240
share market
Sensex Today

Sensex Today : आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी 8 अक्टूबर को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई का सेंसेक्स करीब 208.70 अंक की तेजी के साथ 60276.32 अंक के स्तर पर खुला तो वहीं एनएसई का निफ्टी 53.20 अंक की तेजी के साथ 17970.00 अंक के स्तर पर खुला।

बीएसई में आज शुरुआती कारोबार में कुल 1,906 कंपनियों ने ट्रेड किया, इसमें से करीब 1,279 शेयर तेजी के साथ और 452 गिरावट के साथ खुले। 175 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। आज 94 शेयर उच्च स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 2 शेयर निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

ये हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

आज शुरूआती कारोबार में आयशर मोटर्स के शेयर्स करीब 103 रुपये की तेजी के साथ 2,764.65 रुपये के स्तर पर खुले। लार्सन का शेयर करीब 34 रुपये की तेजी के साथ 1,943.20 रुपये के स्तर पर खुला, वहीं टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 22 रुपये की तेजी के साथ 1,528.15 रुपये के स्तर पर खुला। पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 187.20 रुपये के स्तर पर खुला। टाइटन का शेयर करीब 25 रुपये की तेजी के साथ 2,457.10 रुपये के स्तर पर खुला।

वहीं आज शुरूआती कारोबार में देवी लैब का शेयर करीब 339 रुपये की गिरावट के साथ 4,869.00 रुपये के स्तर पर खुला। इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 69 रुपये की गिरावट के साथ 1,120.00 रुपये के स्तर पर खुला। एशियन पेंट्स का शेयर करीब 36 रुपये की गिरावट के साथ 3,122.90 रुपये के स्तर पर खुला। एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 1,582.60 रुपये के स्तर पर खुला। देवी लैब का शेयर करीब 12 रुपये की गिरावट के साथ 4,754.15 रुपये के स्तर पर खुला।

ये भी पढ़ें :

Diwali 2021: दीवाली पर क्यों की जाती है लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा, पढ़ें यहां

Narak Chaturdashi 2021: नरक चतुर्दशी पर इन देवताओं की होती है पूजा, आज ही के दिन श्री कृष्ण ने 16,000 कन्याओं से किया था विवाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here