Sensex Today : गिरावट के साथ खुला आज Share Market, इतने अंक नीचे गिरा सेंसेक्स

0
384
share market
Sensex Today

Sensex Today : शेयर बाजार ने सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन सपाट स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) हरे निशान पर खुला, जबकि निफ्टी गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 61,800 पर खुला, लेकिन खुलने के कुछ देर बाद ही लाल निशान पर पहुंच गया।

वहीं निफ्टी 18,439.90 के स्तर पर खुला और 10 मिनट बाद ही यह 87 अंकों की गिरावट के साथ 18,331.30 के स्तर पर पहुंच गया। खुलने के कुछ देर बाद शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई, सेंसेक्स 150 अंक नीचे और निफ्टी 18,400 से नीचे पहुंच गया।

आईआरसीटीसी के शेयर में भारी गिरावट आई। यह 15 फीसदी टूट गया और 4,636.65 पर कारोबार करता दिखा। आईआरसीटीसी के शेयर्स ने 19 अक्तूबर को पहली बार 6000 रुपये का आंकड़ा पार किया था, लेकिन उसके बाद शेयर में तेज बिकवाली शुरू हो गई।

ये हैं आज के गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी में लिस्टेड कंपनियों में टाटा मोटर्स, टाइटन, कोटक बैंक, हिंदुस्तान लीवर और हिंडाल्को आज शुरूआती कारोबार में हरे निशान पर खुले, जबकि बजाज फाइनेंस, मारुति, पावर ग्रिड, यूपीएल और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर खुले।

वहीं बीएसई के स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी गिरावट देखी गई, मिडकैप शेयर एक फीसदी तक गिरे, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में दो फीसदी की गिरावट देखी गई।

अमेरिका के शेयर बाजार का हाल

अमेरिका के शेयर बाजार इससे पहले बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 0.56% चढ़कर 35,457 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.71% की बढ़त के साथ 15,129 और S&P 500 0.74% चढ़कर 4,519 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें

Zomato ने अपने ग्राहक को कहा- “थोड़ी बहुत हिंदी सभी को आनी चाहिए”, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Reject_Zomato

FabIndia ने दीवाली के लिए लॉन्च किया Jashn-e-Riwaaz कैंपेन, सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा #BoycottFabIndia, Tejasvi Surya ने किया ट्वीट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here