Sensex Today : Share Market में आज गिरावट, सेंसेक्स 80 अंकों की गिरावट के साथ 59,358.50 पर खुला

0
207
share market
Sensex Today

Sensex Today : share market आज गिरावट के साथ खुला। सुबह 9:18 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 80 अंक या 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 59,358.50 पर और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 26 अंक या 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 17,688.50 पर कारोबार करता दिखा।

विश्लेषकों के अनुसार आज महीने के समाप्ति के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है। वैश्विक मोर्चे पर एशिया-प्रशांत के शेयर बाजार (Asia-Pacific Stock Market) में आज कम कारोबार हुआ। निक्केई (Nikkei)225 0.67 फीसदी, टॉपिक्स (Topics) 0.65 फीसदी और कोस्पी (kospi) 0.17 फीसदी पर रहे। मुद्रास्फीति और बढ़ती ट्रेजरी पैदावार पर चिंताओं के बाद इस साल शेयर बाजार में गिरावट रही।

डॉव जोन्स 0.30 प्रतिशत बढ़कर 34,402.29 पर और एसएंडपी 500 0.16 प्रतिशत बढ़कर 4,359.53 पर बंद हुआ, हालांकि नैस्डैक कंपोजिट 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 14,509.17 पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रूझानों के बीच आज 30 सितंबर को महीने के आखिरी दिन मार्केट में बिकवाली का दबाव है। सेंसेक्स और निफ्टी में आज उतार-चढ़ाव दिख रहा है और मार्केट में वोलैटिलिटी बनी हुई है।

SGX Nifty में फिसलन

वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रूझानों के बीच आज 30 सितंबर को महीने के F&O एक्सपायरी के दिन मार्केट में बिकवाली का दबाव है। सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0. 21 फीसदी की गिरावट है, जिसके चलते घरेलू मार्केट में गिरावट के संकेत दिख रहे हैं।

इन Stocks पर रहेगा आज फोकस

आज कारोबार के दौरान रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, इंफोसिस, एचडीएफसी एएमसी, जी एंटरटेनमेंट, इंडियन ओवरसीज बैंक और जस्ट डॉयल पर फोकस रहेगा। आदित्य बिरला सन लाइफ आईपीओ पहले दिन 58% सब्सक्राइब हुआ।

Asian Markets में मिला-जुला रुख

अमेरिकी शेयर मार्केट की बात करें तो 29 सितंबर को नास्डाक 0.24 फीसदी यानी 34. 24 अंकों की गिरावट के साथ 14512. 44 पर बंद हुआ था। यूरोपियन मार्केट्स में 29 सितंबर के कारोबारी दिन गिरावट रही। लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 1. 14 फीसदी, फ्रांस के सीएसी में 0. 83 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 0.77 फीसदी की तेजी रही।

ये भी पढ़ें

Flipkart ने Festive Season पर पेश किया ‘Art Forms of India’, पिछले साल की तुलना में 23% ज़्यादा बिक्री का अनुमान

Festive Season पर Panasonic ने उत्पादों पर पेश किए कई आकर्षक Offers

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here