Sensex Today : Share Market में तेजी बरकरार, 61 हजार के ऊपर खुला Sensex

0
208
sensex
Sensex Today

Sensex Today : आज सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार ( 27 अक्टूबर ) को शेयर बाजार उच्च स्तर पर खुला और सेंसेक्स 61 हजार के पार पहुंच गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 13.11 अंकों की बढ़त के साथ 61125.16 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.70 अंकों की बढ़त के साथ 18270.10 के स्तर पर खुला।

ये हैं आज के गेनर्स और लूजर्स

आज शुरुआती कारोबार के दौरान एशियन पेंट,एसबीआई, यूपीएल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले, जबकि पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर गिरावट के साथ खुले।

एक दिन पहले तेजी के साथ खुला था सेंसेक्स

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को मजबूती के साथ खुला, लेकिन दोपहर तक गिरावट देखी गई। शाम तक फिर से तेजी देखी गई। सेंसेक्स 383.21 अंक या 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,350.26 अंक पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 143 अंक या 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,268.40 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें

Diwali के मौके पर Amazon ने इन बेहतरीन Camera Phones पर दिया खास ऑफर

Bajaj Auto ने फैक्ट्री फिटेड टूरिंग एक्सेसरीज के साथ नया Dominar 400 लॉन्च किया, जानिए कीमत और खूबियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here