Mukesh Ambani ने किया कारोबार का बंटवारा, जानें किसके हिस्से में क्या आया?

0
355
Mukesh Ambani ने किया कारोबार का बंटवारा, जानें किसके हिस्से में क्या आया?
Mukesh Ambani ने किया कारोबार का बंटवारा, जानें किसके हिस्से में क्या आया?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन Mukesh Ambani दो दशक से ग्रुप की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। लेकिन अब वो धीरे-धीरे वो नई पीढ़ी को जिम्मेदारियां सौंपने लगे हैं। सोमवार को कंपनी की 45वें सालाना बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने तीनों बच्चों को लीडरशीप देने की ओर इशारा कर दिया है। इस बैठक में मुकेश अंबानी ने कई अहम बातों की घोषणा भी की है।

Mukesh Ambani
Mukesh Ambani

अनंत अंबानी को भी मिली जिम्मेदारी

आपको बता दें, मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी को पहले ही रिलायंस जियो की जिम्मेदारी दी जा चुकी है और बेटी ईशा रिलायंस रिटेल का कारोबार देख रही हैं। वहीं, मुकेश अंबानी ने संबोधन के दौरान बताया कि उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी रिलायंस न्यू एनर्जी कारोबार की देख-रेख कर रहे हैं।

Mukesh Ambani And Anant Ambani
Mukesh Ambani And Anant Ambani

Mukesh Ambani ने नई पीढ़ी की खूब तारीफ की

Mukesh Ambani ने एजीएम में संबोधन के दौरान नई पीढ़ी की खूब तारीफ करते हुए कहा कि नई पीढ़ी पूरे आत्मविश्वास के साथ कंपनी की कमान अपने हाथों में ले रही है। उन्होंने कहा, “आकाश और ईशा क्रमश: जियो और रिटेल बिजनेस में लीडरशिप रोल निभा रहे हैं। दोनों शुरुआत से ही हमारे कंज्यूमर बिजनेस में उत्साह के साथ जुटे हैं। ठीक वैसे ही अनंत भी बड़े उत्साह के साथ न्यू एनर्जी बिजनेस ज्वाइन कर रहे हैं।

Akash Ambani And Anant Ambani
Akash Ambani And Anant Ambani

ईशा और आकाश पहले से ही बोर्ड में हैं शामिल

आपको बता दें कि जून में ही आकाश अंबानी को जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की सब्सिडियरी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड का चेयरमैन बनाया गया था। वहीं, कल एजीएम में मुकेश अंबानी ने ईशा और अनंत के रोल को लेकर साफ इशारा तो किया लेकिन इन्हें क्या रोल मिला है, इस बारे में आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा। हालांकि आकाश और ईशा दोनों अक्टूबर 2014 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड और जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के बोर्ड का हिस्सा बने हुए हैं।

संबंधित खबरें:

Reliance AGM 2022: रिलायंस की AGM आज, इन सभी बातों को लेकर बड़ा एलान कर सकते हैं मुकेश अंबानी

Reliance Jio 5G Service: कुछ ही महीनों में शुरू होगी जियो 5G सर्विस, मुकेश अंबानी ने की बड़ी घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here