Mobikwik ने लॉन्च किया MobiKwik RuPay Card, जानें कार्ड के फीचर्स

0
495
Mobikwik
Mobikwik

डिजिटल वॉलेट कंपनी Mobikwik ने MobiKwik RuPay कार्ड लॉन्च कर दिया है। RuPay कार्ड के लिए कंपनी ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) और एक्सिस बैंक के साथ कोलैबोरेट किया है।

डिजिटल वॉलेट कंपनी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि MobiKwik RuPay कार्ड ग्राहकों के लिए नि:शुल्क होगा और डिजिटल भुगतान की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए यह पूरी तरह से डिजिटल होगा। MobiKwik RuPay प्रीपेड कार्ड से ग्राहक 2 लाख रूपये तक के MobiKwik वॉलेट बैलेंस का लेने-देन कर सकते हैं।

MobiKwik वॉलेट बैलेंस का इंटीग्रेशन MobiKwik RuPay कार्ड के साथ होने के बाद ग्राहक कार्ड का उपयोग 190 देशों में कर सकते हैं।

MobiKwik RuPay कार्ड की प्रमुख विशेषताएं;

  • कार्ड की कोई भी एक्टिवेशन फीस नहीं लगेगी।
  • होम सेंटर पर 50 प्रतिशत तक की छूट और साइन अप करने पर उबर बुकिंग पर 30 प्रतिशत तक की छूट
  • 2 लाख रुपये तक का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस (एक्सीडेंटल डेथ या परमानेंट टोटल डिसेबिलिटी)
  • कार्ड से खरीदारी पर मोबिक्विक सुपरकैश

यह भी पढ़ें: E-Mobility को बढ़ावा देने के लिए Greaves Cotton ने ट्विटर पर चलाया अभियान India Roll Without Petrol

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here